
रायपुर. 7th pay commission selery : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा को लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को (CG govt news) शासनादेश जारी कर दिया। शासकीय कर्मियों के मंहगाई भत्ते और गृह भाड़ा भत्ते में (DA hike ) वृद्धि के साथ ही संविदा कर्मचारियों के वेतन में भी एकमुश्त वृद्धि का आदेश (HRA hike) एक जुलाई से लागू होगा। आदेश के मुताबिक 1 सितम्बर को मिलने वाली सैलरी में 1 जुलाई से बढ़ा हुआ 4 प्रतिशत डीए और जुलाई माह का एरियर जुडकर मिलेगा।
Chhattisgarh govt news : पेंशनरों के लिए मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया गया है। वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य शासन के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुसार दिए जा रहे 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता में 4 प्रतिशत वृद्धि करते हुए 42 प्रतिशत किया गया है। (CM Bhupesh govt) बढ़े हुए मंहगाई भत्ते की राशि, छठवें वेतनमान के अनुरूप 1 जुलाई 2023 से दिए जा रहे। 212 प्रतिशत मंहगाई भत्ते में 9 प्रतिशत वृद्धि करते हुए 221 प्रतिशत कर दी गई है। ये सभी बढ़ोतरियां 1 जुलाई 2023 से देय होंगी।
पेंशनरों के मंहगाई भत्ते में वृद्धि
राज्य के पेंशनरों के लिए मंहगाई राहत की पुनरीक्षित दरें लागू की गई है। राज्य के पेंशनर व परिवार पेंशनरों को 7वें वेतनमान के अनुसार अब 38 प्रतिशत तथा 6 वें वेतनमान के पेंशनरों को 212 प्रतिशत मंहगाई राहत दिया जाएगा। मंहगाई राहत की नए दरें 1 जुलाई 2023 से दी जाएगी।
प्रदेश में करीब 37 हजार संविदा कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनके लिए सीएम नियमित वेतनमान के समकक्ष निर्धारित संविदा वेतन पर विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को देय एकमुश्त संविदा वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। इससे हर साल लगभग 350 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च होंगे।
रायपुर, दुर्ग-भिलाई के लिए गृहभाड़ा भत्ता 9% स्वीकृत
वित्त विभाग द्वारा राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ते की पुनरीक्षित दरें स्वीकृत की गई हैं। राज्य शासन के कर्मचारियों को बी-2 श्रेणी के रायपुर व दुर्ग, भिलाई नगर के लिए 9 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा। वहीं सी श्रेणी के शहरों बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़ चिरमिरी, दल्लीराजहरा, अम्बिकापुर, धमतरी, भाटापारा तथा जांजगीर चाम्पा के लिए 6 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों के लिए 6 प्रतिशत तथा दिल्ली स्थित राज्य शासन के कार्यालय में 27 प्रतिशत गृह भाड़ा दिया जाएगा। गृह भाड़ा भत्ता की दर आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावशील होगी।
विभिन्न पदों पर एकमुश्त संविदा वेतन में वृद्धि
राज्य शासन के सेवाओं के विभिन्न पदों पर एकमुश्त संविदा वेतन का निर्धारण करते हुए वृद्धि की गई। यह वृद्धि 1 जुलाई 2023 से प्रभावशाली होंगी। संविदा नियुक्ति के पद के पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन मेट्रिक 01 से 16 लेवल तक के कर्मियों के मासिक एकमुश्त संविदा वेतन 14,400 से लेकर 1,19,715 रुपए तक एकमुश्त संविदा वेतन निर्धारित किया गया है।
ऐसे आएगा सरकार पर वित्तीय भार
- वर्ग वार्षिक व्यय करोड़ों में
- शासकीय कर्मी का डीए 800 करोड़
- गृह भाड़ा भत्ता 265 करोड़
- 37,000 संविदा कर्मचारी 350 करोड़
- दैनिक वेतन भोगी कर्मी 240 करोड़
- पंचायत सचिवों 50 करोड़
- पुलिस आरक्षक 40 करोड़
- 1650 अतिथि शिक्षक 4 करोड़
- 6000 पटवारी 4 करोड़
Published on:
03 Aug 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
