31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइनिंग और पटाखा कारोबारियों के ठिकानों से 8 लाख नकद और 10 लाख की ज्वेलरी सीज

Raipur News: आयकर विभाग ने तलाशी में माइनिंग और पटाखा कारोबारियों के ठिकानों से 8 लाख की ब्लैकमनी और 10 लाख की ज्वेलरी को सीज किया है।

2 min read
Google source verification
8 lakh cash and 10 lakh jewelery seized Raipur News

माइनिंग और पटाखा कारोबारियों के ठिकानों से 8 लाख नकद और 10 लाख की ज्वेलरी सीज

रायपुर। Chhattisgarh News: आयकर विभाग ने तलाशी में माइनिंग और पटाखा कारोबारियों के ठिकानों से 8 लाख की ब्लैकमनी और 10 लाख की ज्वेलरी को सीज किया है। उनके ठिकानो से कच्चे में करोड़ो रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है। तलाशी के दौरान कारोबारियों के सभी 14 ठिकानों में बोगस बिलिंग के दस्तावेज मिले है। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है। उनके रायपुर और भिलाई में 2 लॉकर मिले थे। लेकिन, इसमें कुछ भी नहीं मिला।

इस समय रायपुर में 5, भिलाई में 4 और दल्लीराजहरा में एक ठिकानों में जांच चल रही है। भिलाई में एक पटाखा कारोबारी के दुकान, गोदाम और घर में तलाशी पूरी करने के बाद टीम लौट रही है। वहीं लगातार गड़बडी़ मिलने के बाद रायपुर, भिलाई और दल्लीराजहरा स्थित 10 ठिकानों में तलाशी के लिए अतिरिक्त टीम को तैनात किया गया है। बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने 8 नवंबर को रायपुर, भिलाई और दल्लीराजहरा में एक माइनिंग और दो पटाखा कारोबारियों के ठिकानों में छापामारा था।

यह भी पढ़े: नक्सलगढ़ में फंसे 35 मतदानकर्मी एयरलिफ्ट, बोले- थैंक्यू पत्रिका

कच्चे में करोड़ो का खेल

कारोबारियों द्वारा करोड़ो रुपए का लेनदेन कच्चे में काम किया जा रहा था। टैक्स चोरी करने के लिए बुक्स में खर्च का हिसाब रखा गया था। लेकिन, विक्रय से होने वाली आय की इंट्री तक नहीं की जा रही थी। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान स्टॉक भी निर्धारित मात्रा से कम मिला है। इसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि सामानो को बिना बिल कच्चे में बेचा गया है।

माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग में घोटाला

दल्लीराजहरा के कारोबारी के ठिकानों में माइनिंग और उसके परिवहन में बड़ी गड़बडी़ मिली है। इससे देखते हुए दल्लीराजहरा और रायपुर शैलेन्द्र नगर स्थित ठिकानों में जांच चल रही है। साथ ही कारोबारी से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। बताया जाता है कि खदान से एक ट्रक की इंट्री कर तीन ट्रको आयरन और कोयले का परिवहन करने के इनपुट मिले है। इसके दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त किया गया है। साथ ही कारोबारी से इसका हिसाब मांगा गया है।

टैक्स चोरी का हिसाब

आयकर विभाग की टीम इस समय माइनिंग और पटाखा कारोबारियों के पिछले 5 साल के टर्नओवर, लेनदेन का हिसाब और कुल-व्यय का हिसाब कर रहे है। इसके आधार पर टैक्स चोरी का मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं दस्तावेजों की जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार कर बकाया टैक्स सहित जुर्माना वसूल किया जाएगा।

यह भी पढ़े: बर्बादी: 22 करोड़ की पेट सीटी-गामा कैमरा को सिस्टम का कैंसर