24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Tourism: जन्नत से कम नहीं है छत्तीसगढ़ की ये पिकनिक स्पॉट, ठंड में बढ़ जाती हैं खूबसूरती

CG Tourism: अगर आप भी ठंड में अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ के इन जगहों में जाना न भूलें।

4 min read
Google source verification
Chhattisgarh Tourism

बारनवापारा वाइल्डलाइफ सेंचुरी: रायपुर से 100 और महासमुंद जिले से 45 किलोमीटर दूर बारनवापारा का वाइल्ड लाइफ सेंचूरी छत्तीसगढ़ के सबसे फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है। महासमुंद के उत्तरी भाग में स्थित 245 वर्ग किमी के भाग में फैला बारनवापारा अभ्यारण्य छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता है। यहां वन्य जीवों को आप देख सकते है। बता दें कि यह सेंचूरी हफ्ते के सातों दिन खूली होती है।

Chhattisgarh Tourism

मैनपाट: मैनपाट सरगुजा जिले में आता है। अंबिकापुर से 50 किलोमीटर की दूरी पर मैनपाट की सुंदर पहाड़ी है। ठंड के दिनों में मैनपाट का नजारा और भी सुंदर हो जाता है। ठंड के मौसम में यहां का टेम्प्रेचर शून्य से भी नीचे हो जाता है। इसलिए ठंड के दिनों में यह लोगों का फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाता है। बता दें आपको बता दें कि मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है। यहां बसे तिब्बती शरणार्थी इस जगह को और भी शांतिपूर्ण और आकर्षक बनाते हैं।

Chhattisgarh Tourism

चित्रकोट जलप्रपात: भारत के नियाग्रा फॉल के रूप में पहचाना जाने वाला यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ का मुख्य पर्यटन केन्द्र है। सालभर सैलानी यहां के नजारों का लुफ्त उठाने आते हैं। इंद्रावती नदी का पानी जब विधू की पहाड़ी श्रृंखलाओं से बहता हुआ चित्रकोट का निर्माण करता है। यह जगदलपुर से 39 किलोमीटर की दूरी पर है। 980 फीट चौड़ा वॉटर फॉल का पानी जब 98 फीट की ऊंचाई से गिरता है तो यह नजार देखने लायक होता है। चित्रकोट फॉल इंद्रावती नदी पर है। जब फॉल का पानी नदी में गिरता है तो उसकी फुहार से सुंदर इंद्रधनुष बनता है। इसे देखने के लिए टूरीस्ट सिर्फ छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्की दूसरे प्रदेशों से भी आते हैं।

Chhattisgarh Tourism

हांदवाड़ा जलप्रपात: जगदलपुर का हांदवाड़ा जलप्रपात न सिर्फ छत्तीसगढ़ का बल्कि देश के सबसे बड़े जलप्रपातों में से एक है। घने जंगलों के अंदर करीब 500 फीट की ऊंचाई से गिरते इस वॉटरफॉल के नजदीक अब तक बहुत कम लोग पहुंच पाए हैं। पर यह वाटरफॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। ठंड के मौसम में इसका नजारा लोगों को बहुत लुभाता है।

Chhattisgarh Tourism

बुका और सतरेंगा: कोरबा जिले का ‘बुका’ पर्यटकों के फेवरेट प्लेस में नया नाम है। इसे Golden Island Buka के नाम से डेवलेप किया गया है। अगर आप खूबसूरत वादियों के बीच घुड़सवारी करना चाहते हैं तो बुका आपको जरूर पसंद आएगा। आप यहां वॉटर स्पोर्ट्स, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, एडवेंचर स्पोर्ट्स और लग्जरी रिजॉर्ट का आनंद ले सकते हैं।

Chhattisgarh Tourism

चिल्फी घाटी: अगर आप खतरनाक घाटियों में ड्राइविंग के शौकीन हैं, तो कवर्धा जिले का चिल्फी घाटी आपका फेवरेट डेस्टिनेशन हो सकता है। घने जंगलों से घिरी घाटी में कई रोमांचित कर देने वाले मोड़ हैं। ठंड के दिनों में चिल्फी घाटी किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लगता। बता दें कि ठंड के मौसम में यहां का तापमान इतना कम हो जाता है कि ओस की बूंदे जम जाती है। सुंदर घाटियों से घिरे इस ठंडी जगह पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।

Chhattisgarh Tourism

कांगेर वैली नेशनल पार्क: छत्तीसगढ के बस्तर जिले के कांगेर वैली नेशनल पार्क को राज्य के सबसे बड़े एथेनिक पर्यटन के रूप में पहचान मिले काफी साल हो गए हैं। यहां के जंगल बारहोंमास हरे भरे रहते हैं। ठंड के वक्त घूमने जाने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है। यहां वनस्पतीयों, जंगली जानवरों, और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां देखने को मिलती है। जिसमें बाघ, तेंदुआ, जंगली सुअर, हिरण, अजगर आदि शामिल हैं।

Chhattisgarh Tourism

अचानकमार वन्यजीव अभ्यारण्य: ठंड के समय आप परिवार और दोस्तों के साथ सैर करने और प्रकृति के करीब रहने के लिए अचानकमार वन्यजीव अभ्यारण्य भी जा सकते हैं। अचानकमार वन्यजीव अभ्यारण्य छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अभ्यारण्य में से एक है। यह अभ्यारण्य बिलासपुर से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।