
Train Alert : कष्ट भरा सफर ,अब रायपुर-सिकंदराबाद समेत 9 ट्रेनें रद्द, 9 एक्सप्रेस का मार्ग बदला
रायपुर. रेलवे अपने हजारों, लाखों यात्रियों पर जैसे कहर बरपा रहा है। रायपुर, बिलासपुर से नई दिल्ली जाने और आने वाली रद्द 12 ट्रेनें और कटनी लाइन की 24 ट्रेनें पटरी पर लौट पातीं, इससे पहले सिकंदराबाद रेलवे में भी ब्लॉक घोषित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली रायपुर सिकंदराबाद समेत 9 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं 9 एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। चौतरफ ब्लॉक से हजारों यात्रियों का टिकट एक-एक दिन में रद्द हो रहा है। जिन्होंने बड़े मुश्किल से कंफर्म टिकट लिया था।
रेल अफसरों के अनुसार अधोसंरचना विकास के कार्य कई रेल मंडलों में चल रहा है। इसलिए ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। सिकंदराबाद रेलवे के माकुडी-सिरपुर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने एवं विद्युतीकरण के लिए ब्लॉक 22 से 26 सितबंर तक रहेगा। इस वजह से काफी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
विजयवाड़ा जंक्शन-दुव्वाडा-सिम्हाचलम उत्तर-विजयनगरम जंक्शन-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होने वाली गाडियां :-
20 एवं 25 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस ।
20 एवं 25 सितंबर को नई दिल्ली से चलने वाली 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस ।
21 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गाधींधाम एक्सप्रेस ।
24 सितबंर को गाधींधाम से चलने वाली 20804 गाधींधाम-विशाखापटनम-एक्सप्रेस।
22 एवं 25 सितम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस ।
20 एवं 24 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस।
25 सितंबर को कोच्चुवेली से चलने वाली 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस ।
25 सितंबर को चेन्नई से चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस।
24 सितंबर को बुरी से चलने वाली 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस।
ये ट्रेनें एक से दो दिन रहेगी रद्द
23 एवं 26 सितंबर को रायपुर से 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 25 सितंबर को सिकंदराबाद से 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
27 सितंबर को हैदराबाद से 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 एवं 25 सितंबर को पटना से 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 सितंबर को वास्कोडिगामा से 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 सितंबर को जसीडीह से 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 सितंबर को सिकंदराबाद से 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-23 सितंबर को हैदराबाद से 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 सितंबर को रक्सौल से 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
बिलासपुर-एरणाकुलम इस मार्ग से चलेगी
25 को बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस निज़ामाबाद-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर चलेगी। इसी रास्ते से 25 सितंबर को चेन्नई-एरणाकुलम एक्सप्रेस आएगी।
चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 5 अक्टूबर तक रद्द
न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते 20 सितंबर से 05 अक्टूबर तक रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस और रैक नहीं मिलने से चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर रद्द कर दी गई है।
इधर, रेल रोको आंदोलन के कारण 20 सितंबर को डिपार्चर स्टेशनों से 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द हुई हैं। गुरुवार को दुर्ग से साउथ बिहार एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसके अलावा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, हावड़ा मेल, शालीमार, अहमदाबाद एक्सप्रेस, गीतांजली , टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रही। ये सभी ट्रेनें गुरुवार को बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशनों से होकर नहीं चलेंगी।
Published on:
21 Sept 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
