24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंज मंडी में बनेगी 900 करोड़ की कारपोरेट बिल्डिंग, खाका तैयार

पट्टेधारक किए जाएंगे विस्थापित ,व्यापारियों को मिलेंगी दुकानें

less than 1 minute read
Google source verification
smart city

रायपुर . गंज मंडी के 26 एकड़ में स्मार्ट सिटी कंपनी ने कारपोरेट और बहुउद्देशीय बिल्डिंग बनाने का खाका खींच लिया है।इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। करीब 900 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस परिसर का निर्माण पीपीपी मोड पर ही किया जाएगा।स्मार्ट सिटी के मसौदे पर अंतिम मुहर लगाने के लिए शासन को भेजा जाएगा शासन द्वारा गठित कमेटी मसौदे में जरूरत पडऩे पर संशोधन भी करा सकती है।फिलहाल, स्मार्ट सिटी कंपनी ने 26 एकड़ में फैले गंज मंडी जमीन पर स्थित व्यापारियों व्यावसायिक भवन में दुकानें आवंटित की जाएगी।

READ MORE : अब नहीं बच पाएंगे टैक्स चोर, होली के बाद सख्त हुआ प्रशासन,2200 करोड़ है बकाया

इसके बदले में दुकानों के निर्माण की लागत भी वसूली जाएगी।इसके अलावा वहां के पट्टेधारक रहवासी अन्य जगह पर विस्थापित किए जाएंगे। इस संबंध में वहां के रहवासियों का पक्ष कोर्ट के आदेश पर निगम ने गुरुवार को सुनवाई की।जिसमें रहवासियों ने अन्य जगह पर जमीन देकर विस्थापित करने की मांग की है।जिस पर आयुक्त रजत बंसल ने सभी पट्टेधारक रहवासियों की रिपोर्ट शासन को भेजने के बाद शासन के निर्णय पर कार्यवाही करने की बात कही है।

READ MORE : चमत्कार से दुख दूर करने का झांसा देकर चमत्कारी बाबा महिलाओं के साथ करता था ये करतूत

कमर्शियल बिल्डिंग

READ MORE : धोखा : पढ़ाई मुफ्त में और परीक्षा देने के लिए लगेंगे तीन करोड़

रजत बंसल,डायरेक्टर, स्मार्ट सिटी कंपनी रायपुर