
रायपुर . गंज मंडी के 26 एकड़ में स्मार्ट सिटी कंपनी ने कारपोरेट और बहुउद्देशीय बिल्डिंग बनाने का खाका खींच लिया है।इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। करीब 900 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस परिसर का निर्माण पीपीपी मोड पर ही किया जाएगा।स्मार्ट सिटी के मसौदे पर अंतिम मुहर लगाने के लिए शासन को भेजा जाएगा शासन द्वारा गठित कमेटी मसौदे में जरूरत पडऩे पर संशोधन भी करा सकती है।फिलहाल, स्मार्ट सिटी कंपनी ने 26 एकड़ में फैले गंज मंडी जमीन पर स्थित व्यापारियों व्यावसायिक भवन में दुकानें आवंटित की जाएगी।
इसके बदले में दुकानों के निर्माण की लागत भी वसूली जाएगी।इसके अलावा वहां के पट्टेधारक रहवासी अन्य जगह पर विस्थापित किए जाएंगे। इस संबंध में वहां के रहवासियों का पक्ष कोर्ट के आदेश पर निगम ने गुरुवार को सुनवाई की।जिसमें रहवासियों ने अन्य जगह पर जमीन देकर विस्थापित करने की मांग की है।जिस पर आयुक्त रजत बंसल ने सभी पट्टेधारक रहवासियों की रिपोर्ट शासन को भेजने के बाद शासन के निर्णय पर कार्यवाही करने की बात कही है।
कमर्शियल बिल्डिंग
रजत बंसल,डायरेक्टर, स्मार्ट सिटी कंपनी रायपुर
Published on:
04 Mar 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
