
CG Accident: संडी में सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक जनरल स्टोर्स की दुकान में जा घुसा। इससे पहले ट्रक सड़क पर लगे बिजली के खंभे को से टकराया। फिर पलटकर दुकान में घुसकर टीन शेड और शटर को तोड़ दिया। गनीमत कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ट्रक चालक और क्लीनर दोनों सुरक्षित बच गए।
घटना सुबह के समय हुई। तब सड़क पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी। लोग बताते हैं कि भीड़भाड़ वाला समय होता, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू की। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। आगे दुकान संचालक की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकान संचालक युवराज साहू ने बताया कि दुर्घटना के चलते उनकी दुकान का बहुत सारा सामान बर्बाद हो गया।
इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। उनका कहना था कि जब ट्रक दुकान से टकराया, तो कई महत्वपूर्ण सामान नष्ट हो गए। इनकी भरपाई उनके लिए मुश्किल है। गांव के जनपद सदस्य वीरेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि ट्रक की रतार बहुत ज्यादा थी। वह ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठा। इस कारण दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि सुबह का समय होने से ज्यादा लोग सड़क पर नहीं थे। ठससे जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक में मुर्गियों के चारा-दाना लोड था। ट्रक इसे रायपुर से शिवरीनारायण ले जा रहा था। पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। लोगों का मानना है कि यह हादसा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और लापरवाही का नतीजा था। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सत कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने प्रशासन से उमीद जताई कि भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Published on:
01 Apr 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
