
बैग, पैन तथा मिठाई पाकर स्कूली बच्चों के खिले चेहरे, स्काई ग्रुप की अनूठी पहल
Sky Alloys And Power Limited : रायपुर .स्काई अलॉयज एन्ड पॉवर लिमिटेड, टेमेटेमा द्वारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर एक अनूठी पहल की गई , जंहा शासकिय प्राथमिक शाला सेन्द्रीपाली, शासकिय प्राथमिक शाला कानमुरा, शासकिय प्राथमिक शाला टेमेटेमा के बच्चों को बैग , पैन तथा मिठाई वितरित कर आजादी का उत्सव मनाया गया। बैग तथा मिठाई पाकर बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।
Sky Alloys And Power Limited : इस कार्य के लिए शाला परिवार तथा ग्रामीणों ने काफी सराहना की। यह पहला मौका नही है जंहा स्काई ग्रुप के द्वारा इस प्रकार के कार्य किए है, समय - समय पर जनसरोकार के कार्य जैसे ब्लड डोनेसन कैम्प, ट्री प्लान्टेसन तथा रायगढ़ तथा टेमेटेमा के आसपास के स्कूलों में योगाभ्यास का आयोजन स्काई ग्रुप के द्वारा किये जा रहे है।
Sky Alloys And Power Limited : इस कार्य के लिए शाला परिवार तथा ग्रामीणों ने काफी सराहना की। यह पहला मौका नही है जंहा स्काई ग्रुप के द्वारा इस प्रकार के कार्य किए है, समय - समय पर जनसरोकार के कार्य जैसे ब्लड डोनेसन कैम्प, ट्री प्लान्टेसन तथा रायगढ़ तथा टेमेटेमा के आसपास के स्कूलों में योगाभ्यास का आयोजन स्काई ग्रुप के द्वारा किये जा रहे है।
Updated on:
18 Aug 2023 03:02 pm
Published on:
18 Aug 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
