24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sky Alloys And Power Limited : बैग, पैन तथा मिठाई पाकर स्कूली बच्चों के खिले चेहरे, स्काई ग्रुप की अनूठी पहल

Sky Alloys And Power Limited : स्काई अलॉयज एन्ड पॉवर लिमिटेड( sky alloys and power private limited), टेमेटेमा द्वारा स्वतंत्रता दिवस ( Independence day 2023) 15 अगस्त के अवसर पर एक अनूठी पहल की गई ,

2 min read
Google source verification
बैग, पैन तथा मिठाई पाकर स्कूली बच्चों के खिले चेहरे, स्काई ग्रुप की अनूठी पहल

बैग, पैन तथा मिठाई पाकर स्कूली बच्चों के खिले चेहरे, स्काई ग्रुप की अनूठी पहल

Sky Alloys And Power Limited : रायपुर .स्काई अलॉयज एन्ड पॉवर लिमिटेड, टेमेटेमा द्वारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर एक अनूठी पहल की गई , जंहा शासकिय प्राथमिक शाला सेन्द्रीपाली, शासकिय प्राथमिक शाला कानमुरा, शासकिय प्राथमिक शाला टेमेटेमा के बच्चों को बैग , पैन तथा मिठाई वितरित कर आजादी का उत्सव मनाया गया। बैग तथा मिठाई पाकर बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढें : विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए एक्शन मोड में बीजेपी, जनता से सीधे जुड़ने सांसद बघेल ने जारी किया व्हाट्सएप्प नंबर, प्रत्याशियों पर कही बड़ी बात

Sky Alloys And Power Limited : इस कार्य के लिए शाला परिवार तथा ग्रामीणों ने काफी सराहना की। यह पहला मौका नही है जंहा स्काई ग्रुप के द्वारा इस प्रकार के कार्य किए है, समय - समय पर जनसरोकार के कार्य जैसे ब्लड डोनेसन कैम्प, ट्री प्लान्टेसन तथा रायगढ़ तथा टेमेटेमा के आसपास के स्कूलों में योगाभ्यास का आयोजन स्काई ग्रुप के द्वारा किये जा रहे है।

Sky Alloys And Power Limited : इस कार्य के लिए शाला परिवार तथा ग्रामीणों ने काफी सराहना की। यह पहला मौका नही है जंहा स्काई ग्रुप के द्वारा इस प्रकार के कार्य किए है, समय - समय पर जनसरोकार के कार्य जैसे ब्लड डोनेसन कैम्प, ट्री प्लान्टेसन तथा रायगढ़ तथा टेमेटेमा के आसपास के स्कूलों में योगाभ्यास का आयोजन स्काई ग्रुप के द्वारा किये जा रहे है।