20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार से मतदाता सूची लिंक कराना बना चैलेंज, घर पहुंचने वालों को समझ रहे हैं ठग

दिनभर बंद रहने वाले घरों में देर शाम भी जाकर कर रहे हैं सत्यापन आधार लिंक से सामने आ रही है एक व्यक्ति के दो-दो जगह मतदाता परिचय पत्र होने की जानकारी

2 min read
Google source verification
आधार से मतदाता सूची लिंक कराना बना चैलेंज, घर पहुंचने वालों को समझ रहे हैं ठग

आधार से मतदाता सूची लिंक कराना बना चैलेंज, घर पहुंचने वालों को समझ रहे हैं ठग

रायपुर। जिले में इन दिनों मतदाता परिचय पत्र से आधार लिंक कराने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सभी 70 वाडोर्ं में बीएलओ को तैनात किया गया है। आधार लिंक कराने को लेकर लोगों का विरोध बीएलओ को झेलना पड़ रहा है। दिन भर ताला बंद रहने वाले घरों में शाम को भी निर्वाचन विभाग के कर्मचारी पहुंच रहे हैं।

अधिकांश घरों में आधार-वोटर आईडी लिंक करने पहुंचे निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों से और शासकीय दस्तावेज मांगने को लेकर आपत्ति कर रहे हैं। लोग बीएलओ को ठग समझकर आधार से मतदाता परिचय पत्र लिंक कराने में घबरा रहे हैं। शहरी इलाकों में लोग आधार से मतदाता परिचय पत्र लिंक कराने को लेकर ज्यादा आपत्ति कर रह हैं। प्रदेश में अब तक 192,55,412 मतदाताओं में से 148,82,264 का आधार लिंक हुआ है। प्रदेश भर के आंकड़े देखें तो शहरी क्षेत्रों मे लोग आधार से वोटर आईडी लिंक कराने में घबरा रहे हैं। कई इलाकों में देखने को मिला है कि घर-घर पहुंचने वाले बीएलओ को लोग ऑनलाइन ठगी करने वाले समझ कर भगा दे रहे हैं। कुछ जगहों पर मारपीट की घटनाएं भी सामने आई है।

यह है रायपुर की स्थिति
रायपुर में अभनपुर व आरंग जैसे ग्रामीण इलाकों की िस्थति सबसे बेहतर है। यहां पर अभी तक 201472 मतदाताओं में से 186706 ने आधार से लिंक करा लिया है। आरंग 214251 मतदाताओं में से 172674 ने लिंक कराया है। बता दें कि धरसीवा 216447 में मतदाता हैं, जिसमें से 151421, रायपुर ग्रामीण 309262 मतदाता में से 135963, रायपुर पश्चिम 271631 मतदाता में से 84749, रायपुर उत्तर 195153 मतदाता में से 55775, रायपुर दक्षिण 244113 मतदाता में से 89836, आरंग 214251 मतदाता में से 192674 और अभनपुर 201472 मतदाता में से 186706 ने आधार से लिंक कराया है।

वोटर हेल्पलाइन ऐप गरुड़ जारी, भरना होगा 6 बी फॉर्म
मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से घर बैठे लिंक कर सकते है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में मतदाताओं के आधार नंबर लेने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन, गरुड़ ऐप जारी किया गया हैं। वेब पोर्टल nvsp.in से स्वयं अथवा अपने बीएलओ के मदद से भी मतदाता वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं लिंक
मतदाता वेब लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizenसे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। कोई भी मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप अथवा nvsp.in में स्वयं को रजिस्टर कर अपने स्वयं का एवं अपने परिवार तथा मित्रों का आधार नंबर मतदाता सूची में अपडेट कर सकता है। इसके लिए मतदाता को फॉर्म 6 बी की सभी जानकारी अपडेट करना होगा।

इसलिए किया जा रहा है लिंक
- आधार से वोटर कार्ड लिंक कराने के बाद अलग-अलग पते से वोटर कार्ड धारक एक व्यक्ति सिर्फ एक ही जगह वोट डाल पाएगा और इससे दो जगह वोटिंग पर रोक लगेगी।
- ऐसी फर्जी वोटिंग पर भी रोक लगाई जा सकेगी जिसमें किसी अन्य के मतदाता पहचान पत्र से कोई अन्य व्यक्ति वोट करता है।
- इससे वोटर पहचान पत्र की भी आधार की तरह ही पहचान के दस्तावेज के रूप में स्वीकार्यता बढ़ जाएगी। जिससे आधार या कोई अन्य पहचान पत्र ना होने की स्थिति में भी इसे लगाया जा सकेगा।

आधार से मतदाता परिचय पत्र लिंक कराने के लिए शिविर लगाया जा रहा है, जिससे लोग जागरुक हों। कई ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं कि लोग आधार लिंक कराने में घबरा रहे हैं।
- ठाकुर गजेंद्र सिंह, उप निर्वाचन अधिकारी, रायपुर