
Update Aadhaar Card details online from home
रायपुर. Aadhar Card Update: आधार कार्ड आज के समय में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। वर्तमान में अगर आपको कोई बैंक में नया खाता खोलना, गैस कनेक्शन लेना, या फिर कोई और सरकारी दस्तावेज बनाना है तो आधार कार्ड होना अनिवार्य है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आधार कार्ड सिर्फ बड़े लोगों के लिए ही आवश्यक है या बच्चों के लिए भी इसका कोई इस्तेमाल है।
यहां यह बताना जरूरी है कि आधार कार्ड बड़ों ही नहीं बच्चों के लिए भी एक बहुत खास डॉक्यूमेंट है। बच्चों का स्कूल में एडमिशन से लेकर ऐसे बहुत से जरूरी काम होते हैं, जहां आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है। ऐसे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बाल आधार (Bal Aadhar) बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक अब बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल से डिस्चार्ज स्लिप के साथ माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से बच्चे के बाल आधार के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
दरअसल, बाल आधार, आधार कार्ड का एक नीले रंग का वेरिएंट है, जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है। लेकिन अब यह नए नियम के तहत 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी बायोमेट्रिक डिटेल की आवश्यकता नहीं होगी। पांच साल से कम आयु के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक की जरूरत को खत्म कर दिया गया है। वहीं बच्चे की उम्र 5 साल की होने पर अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक अपडेट की आवश्यकता होगी।
बाल आधार बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
बाल आधार बनवाने के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड आदि शामिल है। वहीं पते के प्रमाण पत्र के रूप में इस्तेमाल किए जा सकने वाले दस्तावेजों में पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट/पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट, राशन कार्ड आदि शामिल है।
जानें कैसे करें अप्लाई
बाल आधार बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न स्टेप्स को फॉलो करें।
- बाल आधार बनवाने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहां आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें।
- अब इसमें जरूरी डिटेल जैसे बच्चे का नाम और अन्य बायोमेट्रिक जानकारी भरें।
- अब आवासीय पता, इलाका, राज्य जैसी डेमोग्राफिक डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।
- आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन निर्धारित करने के लिए अपॉइंटमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
- करीबी एनरोलमेंट सेंटर चुने, अपना अपॉइंटमेंट टाइप करें और आवंटित तिथि पर वहां जाए।
Published on:
21 Nov 2021 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
