
Senior National Badminton Tournament 2023: छत्तीसगढ़ की बेटी ने किया कमाल, आकर्षि राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची
Senior National Badminton Tournament 2023: राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में सोमवार को खेले गए महिला एकल सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप (Aakarshi Kashyap) अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए फाइनल में जगह बना ली।
पुणे में खेले जा रहे राष्ट्रीय स्पर्धा में 27 फरवरी को आकर्षि ने महिला एकल अंतिम चार में गुजरात की तीसरी वरीयता प्राप्त अदिता राव को हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल जगह बनाई है। प्रदेश की युवा खिलाड़ी ने अदिता राव को हराने में मात्र 38 मिनट लगे। गैर वरीय आकर्षि ने वरीयता प्राप्त अदिता राव को पहले सेट में 21-09 से आसानी से हरा दिया।
हालांकि, दूसरे सेट में अदिता ने थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन आकर्षि ने 21-19 से हराकर दूसरे सेट को भी अपने नाम कर लिया और खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली। अब आकर्षि का मंगलवार को फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त हरियाणा की अनुपमा उपाध्याय से भिड़ना होगा।
पुरुष एकल: यश योगी का सफर खत्म
दूसरी ओर, पुरुष एकल में छत्तीसगढ़ की एकमात्र चुनौती यश योगी की हार से बाद खत्म गई। पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में यश योगी को 10वीं वरीयता प्राप्त हरशील दानी ने 10-21, 15-21 से हराकर बाहर कर दिया। वहीं, मिश्रित युगल में भी छत्तीसगढ़ के वेंकट गौरव और जूही देवांगन की जोड़ी का हार के बाद सफल खत्म हो गया। ईशान भटनागर और तनिषा क्रिस्टो की जोड़ी भी फिटनेस में दिक्कत के कारण क्वार्टर फाइनल में बीच में मैच छोड़ दिया, जिससे वहे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पुरुष युगल में भी छत्तीसगढ़ की चुनौती समाप्त हो गई है।
Published on:
28 Feb 2023 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
