
कोंडागांव। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी के छात्र-छात्राओं ने आओ स्कूल चले अभियान रैली का आयोजन कर 16 जून से शुरू हुए स्कूल मे न पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल आने का संदेश दिया। साथ ही साथ पालकों को इस अभियान के माध्यम से संस्था मे अध्यनरत छात्र छात्राओं को जल्द से जल्द स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
आओ स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के संयोजक टी. एंकट राव के मार्गदर्शन मे संस्था मे अध्यनरत राष्ट्रीय सेवा योजना,टीम संकल्प,रेड क्रॉस इकाई एवं अन्य छात्र छात्राओं ने आओ स्कूल चले का आकर्षक रथ तैयार कर बेनर पोस्टर के माध्यम से इस अभियान से संबंधित जन जागरूक नारो एवं बेंड बाजे की धुन पर गांव के अलग-अलग, पारा मोहल्ले मे भ्रमण कर पालकों ग्रामवासियों को जागरूक करने का कार्य किया। ताकि अधिक से अधिक स्कूली बच्चे शाला तक पहुंचे एवं अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से प्रारंभ कर सके।
संयोजक राव ने कहा कि, पिछले दो ढाई वर्षों से कोविड की वजह से शालाओं का सुचारू रूप से संचालन नहीं हो पा रहा था परन्तु इस वर्ष 16 जून से नए शिक्षा सत्र का आगाज हो चुका है। पर ग्रामीण क्षेत्रों मे जुलाई के प्रथम,द्वितीय सप्ताह से स्कूल जाने की मानसिकता एवं खेती किसानी के कार्यों में व्यस्त होने की वजह से स्कूलों मे अपेक्षाकृत शालेय छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम देखने को मिल रही है।
जिससे उनकी सुचारू रूप से चलने वाली पढ़ाई मे व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसलिए इस अभियान के माध्यम से हम ग्रामवासी,पालकों को यह संदेश दे रहे है कि नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का शीघ्र शाला प्रवेश हो व विद्यालय मे अध्यनरत छात्र छात्राएं जल्द से जल्द विद्यालय पहुंचें। अभियान के दौरान संस्था के व्याख्याता लम्बोदर पाण्डेय, व्याख्याता सुरेंद्र नाथ पटेल ने भी गांव के पारा मोहल्ले मे जाकर पालकों से संपर्क कर अधिक से अधिक संस्था मे अध्यनरत छात्र छात्राओं को शाला आने के लिए प्रेरित किया।
Published on:
05 Jul 2022 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
