
संयुक्त संचालक पर केस
CG Crime News: रायपुर। पंडरी स्थित पशु चिकित्सा सेवाएं के कार्यालय में एक संविदाकर्मी युवती से संचालक ने अश्लील गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। उस दौरान कार्यालय में अन्य अधिकारी भी थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने संचालक के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक कृत्रिम गर्भाधान केंद्र के उपकेंद्र तेलीबांधा में एक युवती एवीएफओ के पद पर कार्यरत हैं। युवती संविदा में है। 25 जुलाई को विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बने वाट्सऐप जेडी रायपुर ग्रुप में एक मैसेज आया। मैसेज में बताया गया था कि 7647989349 से कई बार कॉल किया गया, लेकिन एवीएफओ फोन नहीं उठा रही है। इस मैसेज के बाद पशु चिकित्सा (cg crime news) सेवाएं के संयुक्त संचालक डॉ. शंकर लाल उइके ने उन्हें सभी रजिस्टर लेकर पंडरी ऑफिस बुलाया।
case on joint director: युवती डॉ. उइके के चेंबर में पहुंची, तो वहां डॉ. सुमीत गर्ग, डॉ. अजय अग्रवाल और एवीएफओ मरियम सोनी मौजूद थे। युवती के पहुंचते ही उनसे डॉ. उइके ने गाली-गलौज की। रजिस्टर (Raipur Crime News) उनके मुंह में फेंक दिया। जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने डॉ. उइके के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Published on:
31 Jul 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
