
यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर.. एयरपोर्ट से दुर्ग तक एसी सिटी बस फिर होगी शुरू, देखें डेट
CG Raipur News : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक चलने वाली एसी सिटी बस 30 मई से फिर शुरू होगी। इसे बिना सूचना दिए फरवरी 2023 में अचानक ही बंद कर दिया गया था। (CG Raipur News) इसकी जानकारी मिलने पर शहरी यातायात सोसायटी ने सिटी बस संचालक मनीष जैन को नोटिस जारी कर निविदा निरस्त करने की चेतावनी दी।
फिटनेस की जांच, एसी की टेस्टिंग भी
बताया जाता है कि नोटिस मिलने के बाद 5 सिटी बसों का फिटनेस जांच कराया गया है। साथ ही उसके एसी की टेस्टिंग कराई जा रही है। इसके पूरा होते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि इन बसों को जनवरी 2023 को शुरू किया गया था। (CG Raipur News) लेकिन, टाटीबंद से लेकर भिलाई तक ओवरब्रिज का काम के कारण ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए संचालन को बंद कर दिया गया था।
500 से ज्यादा यात्री रोजाना कर रहे थे सफर
सिटी बस संचालक को शहरी यातायात सोसायटी द्वारा सितंबर 2022 को 15 एसी बस सौंपी गई थी। लेकिन, सिर्फ 5 बसों को संचालन की अनुमति दी गई। वहीं अन्य को सुरक्षित रूप से स्पेयर में रखने कहा गया है। (CG Raipur News) कंडम हो चुकी इन बसों की फिटनेस जांच करने के बाद 5 बसों को शुरू किया गया था।इसके जरिए रायपुर से दुर्ग के 500 से ज्यादा यात्री रोजाना सफर कर रहे थे। इनके बंद होने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
Published on:
17 May 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
