11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले ACB, EOW की बड़ी कार्रवाई, शराब और कोयला कारोबारियों के 21 ठिकानों पर मारा छापा, एक बिहार से गिरफ्तार

ACB Raid in CG: टीम ने शराब और कोयला कारोबारियों के 15 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। खबर मिल रही है कि कुछ को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार शराब घोटाले केस में अरुण पति त्रिपाठी को एसीबी ने बिहार से गिरफ्तार किया...

2 min read
Google source verification
acb_raid.jpg

Anti Corruption Bureau Raid in Chhattisgarh: आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू ) ने शराब कारोबारियों पप्पू बंसल, विजय भाटिया और उनके करीबी लोगों के रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और राजनांदगांव स्थित 21 ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की। इसमें रायपुर स्थित 9, दुर्ग-भिलाई में 7, राजनांदगांव में 1 और बिलासपुर में 4 ठिकाने शामिल हैं। छापे की यह कार्रवाई रायपुर में समता कॉलोनी, सदर बाजार, महावीर नगर, देवेन्द्र नगर सहित अन्य ठिकाने शामिल हैं। इसमें बिलासपुर स्थित एक सीए का दफ्तर भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Big Breaking: सुकमा में सात नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई वारदातों में थे शामिल

तलाशी के शराब कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों से 19 लाख नकदी, करोड़ों रुपए की ज्वेलरी, निवेश, शेल कंपनियों और चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, लैपटॉप, पैन ड्राइव सहित लेनदेन का हिसाब मिला है। इन सभी को जांच के लिए जब्त किया गया है। बरामद किए गए दस्तावेजों में आबकारी से अर्जित अवैध संपत्तियों का विभिन्न कंपनियों में निवेश करने की जानकारी मिली है। छापे की यह कार्रवाई अनवर ढेबर और अरविंद सिंह से पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर की गई है। इसमें ईओडब्ल्यू और एसीबी की 80 सदस्यीय टीम द्वारा एक साथ दबिश दी गई थी। तलाशी पूरी करने के बाद दस्तावेजों को जब्त करने के बाद टीम के लौट रही है।

शराब कारोबारी लक्ष्मीनारायण उर्फ पप्पू बंसल के भिलाई में खुर्सीपार स्थित घर पर दबिश दी गई थी। इस दौरान वहां ताला लगा हुआ था। सूचना देने के बाद भी किसी के नहीं आने पर नोटिस चस्पा कर घर को सील कर दिया गया है। वहीं नेहरू नगर में विजय भाटिया और स्मृति नगर में एनके सिन्हा के घर पर तलाशी लेने के बाद दस्तावेजों को जब्त किया गया।

रायपुर के सदर बाजार के सद्दानी मार्केट स्थित एक हवाला कारोबारी के ठिकाने में दबिश दी गई थी। तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में लेनदेन के दस्तावेज मिले है। इसी तरह समता कालोनी में दो कारोबरियों और महावीर नगर से जमीन और निवेश के पेपर्स बरामद किए गए।

शराब घोटाले से अर्जित रकम को खपाने के लिए कारोबारियों द्वारा शेल कंपनियों का गठन किया गया था। इसके जरिए वह रकम का ट्रांजेक्शन करने के साथ ही हवाला के जरिए भी रकम पहुंचाए जाने की जानकारी मिली है। इन सभी के दस्तावेजों की जांच करने के बाद संदेह के दायरे में आने वालों को तलब किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बड़ी सफलता: नक्सलियों को पैसा, हथियार सप्लाई करने वाला कूरियर पकड़ाया

ईओडब्ल्यू की टीम ने आबकारी विभाग के तत्कालीन विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को बिहार के गोपालगंज से हिरासत में लिया है। ईडी ने उसे 11 महीने पहले गिरफ्तार किया था। महीनेभर पहले जमानत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू द्वारा एफआईआर दर्ज करते ही दोबारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका के चलते बिहार फरार हो गए थे। ईओडब्ल्यू की टीम उसे हिरासत में लेने के बाद रायपुर लेकर आ रही है। शुक्रवार को उसे स्पेशल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने आवेदन पेश किया जाएगा।