
Big accident averted: A bus full of speeding passengers suddenly entered the hotel
बिलासपुर. रतनपुर-कोनी मार्ग के बीच स्थित सेंदरी इन दिनों नया ब्लैक स्पॉट बन कर उभरा है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे सेंदरी के पास सवारी बस और ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन बस यात्री घायल हो गए। कोनी पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।
बिलासपुर से कोरबा जा रही सवारी बस क्रमांक यूपी 63 बीटी 0051 सेंदरी के पास पहुंची थी। इसी दौरान दीपका से कोयला लोड कर बिलासपुर आ रही ट्रेलर सीजी 10 आर 2135 से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस से टकरा कर ट्रेलर पलट गई। इससे चालक मिथलेश राम पिता एमएस राम (27) निवासी ग्राम करहरी थाना माली जिला औरंगाबाद बिहार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंची। इधर दुर्घटना के बाद बस का चालक व कंडेक्टर फरार हो लिए। पुलिस ने घायल तीन यात्रियों को 112 की सहायता से सिम्स में दाखिल कराया है। कोनी पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
एक बस यात्री की हालत गंभीर
सेंदरी नेशनल हाइवे में हुई दुर्घटना में बस सवार यात्री बाबू लाल पिता भागवत देव (23) निवासी दुभीया उत्तर प्रदेश, बजरंगी (24) निवासी उत्तर प्रदेश को साधारण चोट आई है। जबकि र्साइंराम पिता अभीर चंद (24) निवासी दुभीया को गंभीर चोटें आई हैं। उसका सिम्स में इलाज चल रहा है।
कोनी-सेंदरी नेशनल हाइवे में शुक्रवार रात बस व ट्रेलर के बीच दुर्घटना की जानकारी मिली। इसमें ट्रेलर चालक की मौत हो चुकी है। जबकि बस सवार तीन को चोट आई है। सभी घायलों को सिम्स 112 के माध्यम से भेजा गया है।सुखनंदन पटेल, थाना प्रभारी कोनी
Published on:
11 Sept 2022 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
