
,
बिलासपुर. आपसी रंजिश के चलते वर्ष 2021 में खस व्यापारी शेख इमरान पर अल्ताफ पिता नाजिर खान निवासी कतियापारा चाकू से हमला कर फरार हो गया था। इलाज के दौरान घायल युवक की 6 अप्रैल को रायपुर में मौत हो गई थी। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस आरोपी अल्ताफ पर 302 का अपराध जोड़ कर तलाश कर रही थी। सूचना मिली कि आरोपी घर के आसपास ही है। पुलिस ने अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 31 मार्च 2021 को फजलबाड़ा निवासी समीर खान पिता शेख रमजान (21) मारपीट में घायल अमन घोरे को देखने सिम्स पहुंचा था। इस दौरान जलील खान, जुनैद खान, इम्मू खान, अल्ताफ खान व गोलू यादव पहुंचे और समीर के बारे में पूछने पर शेख इकबाल से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान अल्ताफ खान चाकू से शेख इकबाल पर हमला कर फरार हो गया था। घायल शेख इकबाल को पहले सिम्स और फिर रायपुर मेकाहारा में दाखिल कराया गया था। पुलिस ने मामले में बलवा व मारपीट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया था। मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर जलील खान, जुनैद खान, इम्मू खान, अल्ताफ खान व गोलु यादव पर हत्या प्रयास की धारा भी जोड़ी थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इसमें एक किशोर था। जबकि वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी फरार थे। इलाज के दौरान शेख इकबाल की रायपुर मेकाहार में 6 अप्रैल को मौत हो गई। इस पर परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। आरोपियों की तलाश जारी थी। सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपी अल्ताफ पिता नाजीर खान निवासी कतियापारा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
वर्ष 2021 में शेख इकबाल हत्या कांड में फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी। सूचना मिली कि आरोपी घर के आसपास देखा गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।
प्रदीप आर्या, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
Published on:
08 Jan 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
