रायपुर. शहीद स्मारक भवन में वर्कशॉप के दूसरे दिन रंगमंच, थिएटर व सिनेमा की बारीकियों से अवगत कराया गया। एक्टर भगवान तिवारी ने कलाकारों की प्रतिभा को अपने सामने मंच पर परखा, स्क्रिप्ट आधारित सब की प्रस्तुति से उनकी क्षमताओं का आंकलन किया। पटकथा व फिल्म निर्देशन जैसी विधाओं में अभिनय की समझ की चर्चा की। दर्शक के मन मस्तिष्क तक संवाद की स्थिति तक अभिनय को पहुंचाने की गहन भावों पर विस्तृत सुझाव दिए। एक्टर तिवारी ने कहा कि अभिनय को भावनाओं के साथ उन ऊंचाइयों तक ले जाना चाहिए, जहां दर्शक उनके भाव से स्वयं को जोडऩे में सहजता महसूस हो सके। इस कार्यशाला में टैटू की विभिन्न विधाओं का प्रारंभिक प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यशाला उपरांत चयनित प्रतिभागियों को अगले सप्ताह से दीर्घकालीन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए टैटू मास्टर शैली और उनकी टीम प्रतिभागियों की कला प्रतिभा का आंकलन कर प्रशिक्षण की आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे।
यहां दी जाएगी ट्रेनिंग, वीकली थिएटर भी
जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीपार्किंग से लगे दक्ष के दफ्तर के पास एक जगह का चयन एक्टर भगवान तिवारी ने किया है। मेयर की तरफ से पहल करते हुए यह स्थल ट्रेनिंग के लिए दी गई है। अगले गुरुवार से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। खास बात यह कि हर हफ्ते नाट्य प्रस्तुति भी होगी।