
ऑनलाइन चाकू बेचने गार्ड सहित पांच गिरफ्तार (photo Patrika)
CG Crime: रायपुर पुलिस ने पहली बार ऑनलाइन चाकू बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। मंदिरहसौद के उमरिया में पेट्रोल पंप के मैनेजर की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में आरोपियों ने जिस चाकू का इस्तेमाल किया था, उस चाकू को ऑनलाइन बेचने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने चाकू फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मंगाया था।
इसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने फ्लिपकार्ट के दो मैनेजरों, आर्डर सप्लाई करने वाले कोरियर बॉय, गोदाम के सिक्युरिटी गार्ड के अलावा चाकू को अभनपुर पहुंचाने वाले कूरियर कंपनी के संचालक को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि ई-कामर्स कंपनियां अपनी वेबसाइटों के जरिए ऑनलाइन चाकू बेचती हैं।
ऑनलाइन ऑर्डर किया था चाकू
दो दिन पहले उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में अभनपुर के कुणाल तिवारी उर्फ लालू और समीर टंडन रात करीब 3.30 बजे चेहरे पर नकाब लगाकर बाइक में पेट्रोल डलवाने पहुंचे। इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारी को चाकू मारकर 15 हजार लूट लिए। दोनों को रोकने पहुंचे पेट्रोल पंप के मैनेजर योगेश मिरी की चाकू मार कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने रात में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन चाकू आर्डर किया था।
रोक सकते थे चाकू की सप्लाई
ऑनलाइन प्लेटफार्म से हथियारों की बिक्री रोकी जा सकती है। हर पार्सल में बारकोड रहता है, जिससे पार्सल के सामान के बारे में पता चल जाता है। हत्या के आरोपियों ने चाकू आर्डर किया था। इसके पार्सल का बारकोड देखकर डिलीवरी रोकी जा सकती थी।
कंपनी के रीजनल मैनेजर भी गिरफ्त में
पुलिस ने ऑनलाइन चाकू बेचने के मामले में फ्लिपकार्ट कंपनी के रीजनल मैनेजर मोहित कुमार, एरिया मैनेजर अभिजीत गोस्वामी, पार्सल डिलीवरी करने वाले दिनेश कुमार साहू, सिक्युरिटी गार्ड गुलरेज अली और अभनपुर के इलास्ट्रीक रन कोरियर के संचालक हरिशंकर साहू को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(बी), 3(5) के तहत मामलादर्ज किया है।
आगे भी करेंगे सख्त कार्रवाई: एएसपी
एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि ऑनलाइन चाकू बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों के अधिकारियों को कई बार लिखित में चेतावनी दी गई है। हत्या, लूट या चाकूबाजी की किसी घटना में उनके द्वारा सप्लाई की गई चाकू का इस्तेमाल होगा, तो कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। ऑनलाइन चाकू बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
20 Jul 2025 10:57 am
Published on:
20 Jul 2025 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
