
रायपुर वालों की लाइफ से इस एक्ट्रेस को हो रही जलन, जानें क्यों
ताबीर हुसैन @ रायपुर.कोई भी सेलेब्स रायपुर पहुंचे तो अक्सर हमारा सवाल उनसे रहता है कि यह शहर आपको कैसा लगा? सेलेब्स के जवाब हमेशा पॉजिटिव ही रहे हैं। लेकिन कोई कहे कि मुझे रायपुर के लोगों को एंजॉय और बढिय़ा बिजनेस देखकर जेलेसी हो रही है, तो अचंभा तो लगना ही है। जीहां। ऐसा ही कहा है अदाकारा रश्मि देसाई ने। उन्होंने कहा कि मैं देखती हूं कि यहां के लोग लाइफ को एंजॉय करते हुए अच्छा बिजनेस भी करते हैं। कभी-कभी जलन भी होती है कि हमारी लाइफ से बेहतर रायपुर वालों की लाइफ है। मैं तो यह भी सोचती हूं कि क्यों न यहां शिफ्ट हो जाऊं। यह कहना है रीजनल फिल्मों से कॅरियर की शुरुआत करने वाली उतरन की तपस्या रश्मि देसाई का। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सेलेब्स ने शहर के डवलपमेंट को देखकर यहां शिफ्ट होने की बात की। कहना भले ही मजाकिया लहजे में रहा हो, लेकिन फैंस के लिए तो एक्साइटिंग सरप्राइज की तरह है। कोतवाली चौक पर संस्कृति ज्वेलरी का उद्घाटन करने पहुंची रश्मि ने 'पत्रिका प्लस' से विशेष बातचीत की। उद्घाटन के दौरान संस्कृति ज्वेलर्स के ऑनर प्रतीक अग्रवाल, महिमा अग्रवाल, मनोज पंजवानी भी मौजूद रहे। चीफ गेस्ट विधायक विकास उपाध्याय थे।
ऐप पर देती हूं फैंस को सरप्राइज
बहुत कम सेलेब्स हैं जिन्होंने खुद के नाम से एेप भी लॉन्च किया है। इसमें रश्मि भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अक्सर सोशल प्लेटफॉर्म पर मैं फैंस को रिप्लाय नहीं कर पाती। इसलिए मैंने अपना एेप्स लॉन्च किया है। इसमें मैं फैंस से लाइव भी होती हूं। कई बार कुछ लोग मेरी खराब पिक के साथ मुझे टैग कर देते हैं। एेसे लोगों की परवाह न करते हुए उन्हें करारा जवाब भी देती हूं।
सरोगेसी ट्रेंड हो गया है
रश्मि ने अपने टीवी सीरियल दिल से दिल तक का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें मैसेज दिया गया था कि जो कपल्स किसी वजह से बच्चा अचीव नहीं कर पा रहे हों वे सरोगेसी का सहारा ले सकते हैं। हालंाकि आज के दौर में ये कुछ और ही ट्रेंड हो गया है। एक सवाल के जवाब में रश्मि ने कहा कि मौका मिला तो छत्तीसगढ़ी मूवी जरूर करूंगी, क्योंकि मुृझे रीजनल लैंग्वजेस से प्यार है।
Published on:
11 Feb 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
