25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस इंडिया कॉम्पीटिशन में रायपुर की अदिति ने मैरिटल रैप का मुद्दा उठाया

बोलीं- जिस कॉन्फिडेंस के साथ गई थी, दस गुना ज्यादा आत्मविश्वास लेकर लौटी हूं

3 min read
Google source verification
मिस इंडिया कॉम्पीटिशन में रायपुर की अदिति ने मैरिटल रैप का मुद्दा  उठाया

मिस इंडिया कॉम्पीटिशन में रायपुर की अदिति ने मैरिटल रैप का मुद्दा उठाया

ताबीर हुसैन @ रायपुर.शनिवार देर रात फेमिना मिस इंडिया 2023 के नतीजे घोषित किए गए। इसमें सिटी की अदिति शर्मा टॉप सेवन में पहुंचने के बाद चौथे क्रम में स्थान बनाने में कामयाब रहीं। सवाल-जवाब राउंड में जब उनसे पूछा गया कि यदि आपको देश में कोई कानून बदलने के लिए कहा जाए तो आप किसे बदलेंगी। इस पर अदिति ने जो जवाब दिया वह जजेस को इंप्रेस करने वाला था। अदिति बोलीं- मैं मैरिटल रेप को क्रिमिनलाइज करना चाहूंगी। क्योंकि हम लड़कियां या औरतों को हक है कि हर जगह सेफ फील करें। सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम अपने घर के भीतर सेफ फील करें। न का मतलब न होता है। पति भी हो तो उसे भी मानना पड़ेगा। अदिति रविवार रात रायपुर पहुंची। उन्होंने पत्रिका से फेमिना मिस इंडिया का अनुभव साझा किया। आपने छत्तीसगढ़ को लेकर वहां क्या बताया?

फर्स्ट स्टेप लेना ही होगा

मुझे हमेशा स्टेज पर बोलने और परफॉर्म करने का मन था। नेशनल लेवल पर मुझे यह करने का मौका मिला। मैं हर वो लडक़ी से कहना चाहती हूं जो एंटरटेनमेंट या फैशन इंडस्ट्री में आना चाहती हैं, कि जो भी करें निडर होकर। फस्र्ट स्टेप लेना ही होगा। बाहर से हम जो सोचते हैं, भीतर बहुत अच्छा होता है। इस कॉम्पीटिशन में हम सिर्फ कंटस्टेंट बनकर ही नहीं बल्कि अच्छा इंसान बनकर निकलते हैं। टॉप सेवन में आने के लिए पहले 30 से टॉप 12 में आना था। जजेस ने फस्र्ट रैंपवॉक के बाद फैसला लिया। टॉप 12 में एक-एक प्रतिभागी को इंट्रोडक्शन देना था। 40 सेकंड में लाइफ के बारे में बताना था। फिर जजेस ने टॉप 12 के लिए सलेक्ट किया। टॉप सेवन में सवाल-जवाब राउंड था।

कोई मलाल नहीं

मैं सेकंड रनरअप बनते-बनते रह गईं, लेकिन मुझे कोई मलाल नहीं है। मैं यह मानती हूं कि जो होता है अच्छा होता है। ये नहीं तो कुछ और होगा जो बहुत अच्छा होगा। मैंने सोचा नहीं था कि नहीं जीती तो क्या होगा। पॉजिटिव माइंड सेट से चलती हूं क्योंकि लाइफ में बहुत कुछ है ऑफर हो सकता है। जो सेकंड रनरअप रही वह बहुत ज्यादा डिजर्व करती थी। जजेस से डिसीजन से बहुत ज्यादा खुश हूं।

छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा...

इवेंट में ही नहीं बल्कि जब हम लड़कियां आपस में मिलती थीं तो यहां के डिश, भाषा और गाने के बारे में जानना चाहती थीं। मैंने तो उन्हें छत्तीसगढ़ी कैसे बोलते हैं यह भी बताया। इतना ही नहीं मैंने तो चिल्लाकर भी कई बार कहा कि छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा।

बचपन से मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक

अदिति को बचपन से मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक रहा। नोएडा से लॉ करने के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। ब्यूटी पेजेंट में जाने के लिए आईने के सामने खड़ी होकर रैंपवॉक की प्रैक्टिस करती थी। अदिति महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दोनों के लिए एलिजिबल थी, लेकिन छत्तीसगढ के लिए ऑडिशन दिया। पहले राउंड में छत्तीसगढ़ के लिए 100 से ज्यादा लड़कियां ऑडिशन में शामिल हुई, जिसमें से 10 फाइनलिस्ट तय किए गए। फाइनल राउंड 8 फरवरी को हुआ, जिसमें अदिति मिस इंडिया छत्तीसगढ़ बनीं थीं।