25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अगस्त-सितम्बर तक होगा एडमिशन

लॉकडाउन की वजह से स्कूल शिक्षा विभाग देगा छूट

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अगस्त-सितम्बर तक होगा एडमिशन

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अगस्त-सितम्बर तक होगा एडमिशन

रायपुर. लॉकडाउन की वजह से स्कूल शिक्षा विभाग का काम भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 40 लाख से अधिक विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होने पर उन्हें जनरल प्रमोशन दे दिया गया है। अब नए सत्र में बच्चों के स्कूल प्रवेश को लेकर भी परेशानी खड़ी होती नजर आ रही है। खासकर शिक्षा के अधिकार के तहत नि:शुल्क प्रवेश के मामले में लगातार हो रहे विलंब से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। इसे देखते हुए विभाग अगस्त-सितम्बर में भी स्कूलों में प्रवेश की छूट देने की तैयारी कर रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग का नए सत्र 15 जून से शुरू हो जाता है। शुरुआत दिनों शाला प्रवेशोत्सव व अन्य गतिविधियां संचालित की जाती है। इससे पहले लगभग प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाती थी। इस बार कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत अभी तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में प्रवेश के दौरान लॉटरी निकलने में भी विलंब होगा। इस वजह से प्रवेश की प्रक्रिया देरी तक चलने की आशंका जताई जा रही है।
अकादमिक कैलेंडर का पालन होगा मुश्किल
हर बार नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल शिक्षा विभाग अकादमिक कैलेंडर जारी करता हैं। इसमें पढ़ाई के दिनों और परीक्षा के अलावा खेलकूद व अन्य गतिविधियों की जानकारी होती है। इसके मुताबिक ही स्कूल में पढ़ाई होती है। माना जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन की वजह से शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में भी बड़ा असर पड़ेगा।