24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: आरएसएस की मंत्रियों को नसीहत, कहा- सत्ता संगठन के बीच तालमेल के साथ कार्य करें…

CG Politics: इस बैठक में सामाजिक समरसता और आपसी सामंजस्य बिठाने पर चर्चा हुई। मंत्रियों क़ो सत्ता और संगठन के बीच तालमेल के साथ कार्य करने क़ो कहा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics

CG Politics: सत्ता, संगठन और आरएसएस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रोहणीपुरम सरस्वती शिक्षण संस्थान में हुई। इसमें सत्ता और संगठन के बैठक बीच बेहतर समन्वय के साथ कार्य हों इस पर मंत्रणा हुई। (CG Politics) यह बैठक पूरी तरह से गोपनीय रही। बैठक राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश की मौजूदगी में हुई। बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री टंक राम वर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: CG Politics: भाजपा काटेगी तीन से चार बार के पार्षदों का टिकट, युवा और जन प्रिय उम्मीदवार की हो रही तलाश…

वहीं संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा मौजूद थे। करीब पांच घंटे चली बैठक इतनी गोपनीय रही कि किसी बाहरी व्यक्ति क़ो अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। वहीं मीडिया क़ो भी इस बैठक से दूर रखा गया।

CG Politics: कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सामाजिक समरसता और आपसी सामंजस्य बिठाने पर चर्चा हुई। मंत्रियों क़ो सत्ता और संगठन के बीच तालमेल के साथ कार्य करने क़ो कहा गया। साथ ही, बैठक में धार्मिक मामलों से क़ानून व्यवस्था बिगड़ने पर राष्ट्रीय नेताओं ने रोष जताया। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके निर्देश दिए गए। बताया जाता है कि बैठक में आगामी उपचुनाव, निकाय और पंचायत चुनाव क़ो लेकर भी मंथन हुआ।

बैठक खत्म होने के बाद मंत्री मीडिया से चर्चा करने से बचते नजर आए। बैठक के पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, यह संगठनात्मक बैठक है। सभी विषयों पर चर्चा होती है। सामाजिक कार्य विभाजन बहुत से हुए हैं। उस पर चर्चा और समीक्षा होगी