14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: 15 साल बाद रायपुर से अभनपुर के बीच दौड़ी मेमू ट्रेन, आज से हर रोज 10 रुपए में कर सकेंगे सफर

Raipur News: अभनपुर से चलकर पहली बार यह मेमू ट्रेन नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन पहुंची तो लोगों को आतिशबाजी कर स्वागत किया। ट्रेनों को फूलों से सजाया गया था। क्योंकि ट्रेन चलने का इंतजार लोगों को लंबे समय तक करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Raipur News: 15 साल बाद रायपुर से अभनपुर के बीच दौड़ी मेमू ट्रेन, आज से हर रोज 10 रुपए में कर सकेंगे सफर

Raipur News: अब नवा रायपुर रेल सेवा से जुड़ गया है। रविवार को बिलासपुर से जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग से स्पेशल मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई तो लोग खुशी से झूम उठे। पहले दिन किसी को टिकट नहीं लेना पड़ा, बल्कि उल्लास के माहौल में एक घंटे में अभनपुर से रायपुर तक लोगों ने सफर किया। यह ट्रेन अब सोमवार से हर रोज सुबह शाम चलेगी और लोग केवल 10 रुपए का टिकट लेकर आना-जाना कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: स्टेशन में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा! रायपुर में रेलवे ने बंद किए कई कैश काउंटर, जानें वजह…

15 साल पहले रायपुर से नेरोगेज लाइन पर रायपुर से अभनपुर, राजिम तक छोटी ट्रेन चला करती थी। उसी लाइन पर फुंडहर तक एक्सप्रेस-वे सड़क बनाने के लिए छोटी पटरी उखाड़ दी गई थी। अब रायपुर से मंदिरहसौद स्टेशन होकर स्पेशल मेमू ट्रेन अभनपुर तक चलेगी। इसके लिए 26 किमी नई पटरी बिछाई गई है। जब अभनपुर से चलकर पहली बार यह मेमू ट्रेन नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन पहुंची तो लोगों को आतिशबाजी कर स्वागत किया। ट्रेनों को फूलों से सजाया गया था। क्योंकि ट्रेन चलने का इंतजार लोगों को लंबे समय तक करना पड़ा। इसलिए ज्यादा खुशी थी।

नवा रायपुर में बसाहट बढ़ने का रास्ता खुला

रायपुर, मंदिरहसौद से होकर नवा रायपुर और अभनपुर के बीच रेल सेवा शुरू होने से सर्वसुविधायुक्त नवा रायपुर में बसाहट बढ़ने का रास्ता खुल गया है। अभी मुयमंत्री समेत मंत्रियों और अफसरों के आलीशान बंगले बनकर तैयार हैं, लेकिन रहते नहीं हैं। क्योंकि आम लोगों की बसाहट न के बराबर है। शाम होते ही सभी सेक्टरों में सन्नाटे का माहौल रहता है।

जानिए टाइमिंग

रायपुर से अभनपुर का किराया केवल 10 रुपए लगेगा। गाड़ी संया 68760 रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना होगी और नवा रायपुर स्टेशन 9.32 बजे पहुंचेगी। इसी स्टेशन से मंत्रालय, संचालनालय करीब है। 10.10 बजे ट्रेन अभनपुर स्टेशन पहुंचेगी। अभनपुर से यह ट्रेन सुबह 10.20 बजे रवाना होकर 11.45 बजे रायपुर स्टेशन आएगी। फिर शाम को 4.20 बजे रायपुर स्टेशन से रवाना होगी और अभनपुर स्टेशन से रायपुर के लिए शाम 6.10 बजे चलेगी।

रायपुर-अभनपुर स्पेशल मेमू ट्रेन 8 कोच की है। इसमें आधुनिक सुविधाएं हैं। बायो टायलेट, जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ऐसी लोकल ट्रेनों में यात्रियों को सबसे अधिक शिकायत टायलेट का नहीं होने का रहता है, परंतु इस स्पेशल मेमू ट्रेन में यह सुविधा है।

लोगों में ट्रेन चलने का ऐसा उत्साह था कि वीडियो कॉलिंग करके अपने परिचितों को दिखाने में लगे हुए थे। महिलाओं ने तो खूब डांस किया। शुभारंभ के दौरान रेलवे प्रशासन ने अभनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया, जहां रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।