
दिल्ली से लौटने के बाद CM बघेल का BJP पर हमला कहा - भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो जाति जनगणना जरूरी
Raipur Breaking News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा, यदि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो जाति जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण करना चाहिए। विकसित राष्ट्र बनाना है, तो विभिन्न प्रदेश के विभिन्न वर्ग के लोग जो पीछे रह गए हैं, (CG Breaking News) उनके लिए काम करना है। संघीय व्यवस्था में राज्यों के अधिकार को सुरक्षित रखना होगा। यदि संघीय व्यवस्था में राज्यों के अधिकारों का लगातार हनन होता है, तो इससे निश्चित रूप प्रजातंत्र और राज्य कमजोर होंगे। इसलिए राज्य के अधिकारों में कटौती नहीं की जाए। (Raipur Breaking News) सीएम दिल्ली और उत्तर प्रदेश के प्रवास के बाद रविवार की शाम को राजधानी लौटे। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने नीति आयोग की बैठक में उठाए गए मुद्दों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
किसका प्रतीक है सेंगोल
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सीएम ने कहा, विपक्ष ने मांग की थी कि राष्ट्रपति से इसका उद्घाटन कराया जाए। पीएम यदि के विपक्ष की मांग मांगते, तो उनका कद बड़ा होता। सेंगोल को लेकर कहा, जो संगठन जिंदगीभर पंडित नेहरु का विरोध करता रहा। (Raipur News in Hindi) आज उन्हीं का सहारा लेकर अपना बचाव करना पड़ रहा है। वैचारिक रूप से लगातार नेहरु का विरोध कर रहे हैं। उस समय जो ब्रिटिश जा रहे थे और देशवासियों के हाथों सत्ता का हस्तांतरण होता। (Raipur News) आज कौन से सत्ता का हस्तांतरण हो रहा है। क्या लोकतंत्र से तानाशाह का हस्तांतरण हो रहा है। क्या लोकतंत्र से राजतंत्र की तरफ जा रहे हैं। यह सवाल देश के सामने हैं।
भेंट मुलाकात में जिन ग्रामीणों के यहां किया भोजन, उन्हें सीएम हाउस में कराया रात्रिभोज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिन ग्रामीण परिवारों के साथ भोजन किया था। (Raipur News Today) उन्हें रविवार को सीएम हाऊस में रात्रि भोज कराया। इस दौरान वे खुद सबके पास पहुंचे और पिछली मुलाकात की बातें साझा की।
जो कहते हैं, उसका उल्टा करते हैं
दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार जो कहती है, उसका उलटा करती है। 15 लाख देने की बात कही थी। ठीक इसके उलटा नोटबंदी करके सबके जेब से पैसा निकाल कर बैंक में जमा करवा दिए। (Raipur News Update) बाद में उनके मित्रगण पैसा लेकर फरार हो गए। किसानों की आय की जगह खर्च दोगुना हो गया। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की बात करते थे। आज बेटियां सुरक्षित नहीं है। जिसने हमारे देश के लिए पदक जीता, उन्हें घसीट- घसीटकर जेल के अंदर डाला जा रहा है, जो बिल्कुल निंदनीय है।
साख बचाने में जुटे माथुर
ओम माथुर के दौरे को लेकर सीएम ने कहा, भाजपा के नेता साढ़े चार साल से घर से निकले नहीं। आपस में उलझे रहे। (Raipur News) अब ओम माथुर को कमान संभालनी पड़ रही है। वे भाजपा नेताओं को संगठित कर अपनी साख बचाने में जुटे हुए हैं।
Published on:
29 May 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
