1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर जिले के तीन स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बनेगा एआई क्लब, बच्चों को मिलेगी यह खास सुविधा….देखें

Swami Atmanand Schools In Raipur: जिले के तीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंगलिश मीडियम स्कूल में अमरीकन कंपनी एआई तकनीक सिखाएगी।

2 min read
Google source verification
AI Club to be formed in 3 Swami Atmanand schools of Raipur

जिला प्रशासन और आईजेब्रा.एआई (igebra.AI) के मध्य एमओयू

Swami Atmanand schools In CG: रायपुर। जिले के तीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंगलिश मीडियम स्कूल में अमरीकन कंपनी एआई तकनीक सिखाएगी। इसके लिए डेटा-एआई क्लब का गठन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन और आईजेब्रा.एआई ( igebra.AI) के मध्य एमओयू हुआ।

एमओयू के तहत स्वामी आत्मानंद आरडी तिवारी आमापारा, बीपी पुजारी राजातालाब और शहीद स्मारक फाफाडीह में एआई क्लब का गठन होगा। बता दें कि अगले शिक्षा सत्र से स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकी की जानकारी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसी दिशा में यह कदम इसी सत्र में उठाया हैं।

यह भी पढ़े: JP Nadda visit Chhattisgarh: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा की परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

रायपुर पहला जिला

Swami Atmanand schools: बता दें कि डेटा-एआई क्लब बनाने वाला रायपुर प्रदेश का पहला जिला है। स्वतंत्रता दिवस के लिए मुख्यमंत्री ने एआई तकनीकी प्रशिक्षण देने की घोषणा की थी। आईजेब्रा एआई अमरीका की कंपनी है जो एआई के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसका उद्देश्य है कि युवाओं को एआई के प्रति शिक्षित करना है। इस एमओयू में जिला प्रशासन की तरफ से जिला पंचायत के सीईओ अबिनाश मिश्रा और कम्पनी के निर्देशक चिरंजीवी मडाला ने हस्ताक्षर किया।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: रायपुर समेत इन 20 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले 72 घंटों के लिए IMD का यलो अलर्ट जारी

होगा यह फायदा

डेटा-एआई क्लब बनने से इन स्कूलों के विद्यार्थियों में एआई के प्रति समझ विकसित होगी। विद्यार्थी विज्ञान के इस नई तकनीक से परिचित होेेेंगे और उसका उपयोग प्रोजेक्ट तथा अन्य कार्यों में कर सकेंगे। इससे प्रदेश के बच्चों में विज्ञान के प्रति अधिक रूचि बढेगी।

इससे देश ही नही बल्कि विश्व में अन्य युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करेंगे। इस क्लब में विद्यार्थियों को संबंधित संस्था के प्रशिक्षकों (Swami Atmanand schools) के द्वारा एआई क्लब में पढ़ाया जाएगा और वर्कशॉप होगा। साथ ही प्रोजेक्ट-मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर पुलिस हुई सख्त, रात 10 बजे के बाद बजाया DJ-धुमाल तो हो सकता है जेल