8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाज को आसान बनाने एम्स अब लेगा सॉफ्टवेयर की मदद

CG Raipur News : प्लानिंग के मुताबिक कैंसर के लिए बायोसेंसर विकसित करने, विभिन्न अस्थिरोगों में प्रयोग किए जाने वाले इंप्लांट्स, एंटी बायोटिक कैरियर और टेलीमेडिसिन सहित विभिन्न चिकित्सा विभागों के दैनिक कार्यों में मदद के लिए साफ्टवेयर बनाने पर सहमति बन गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
इलाज को आसान बनाने एम्स अब लेगा सॉफ्टवेयर की मदद

इलाज को आसान बनाने एम्स अब लेगा सॉफ्टवेयर की मदद

CG Raipur News : रायपुर एम्स में सॉफ्टवेयर के जरिए मरीजों का इलाज होेगा। कैंसर और हड्डी रोग जैसी कई गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों की खातिर एम्स की (CG Raipur News) इस पहल में आईआईटी भिलाई ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं।

प्लानिंग के मुताबिक कैंसर के लिए बायोसेंसर विकसित करने, विभिन्न अस्थिरोगों में प्रयोग किए जाने वाले इंप्लांट्स, (CG Raipur News) एंटी बायोटिक कैरियर और टेलीमेडिसिन सहित विभिन्न चिकित्सा विभागों के दैनिक कार्यों में मदद के लिए साफ्टवेयर बनाने पर सहमति बन गई है। (CG Raipur News) दोनों संस्थानों ने शोध और अनुसंधान को लेकर कुछ समय पहले ही एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट का नया एक्जिट प्वॉइंट टर्मिनल बिल्डिंग के पास बनेगा


आईआईटी के मैकेनिकल विभाग ने दी सहमति

एम्स के निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम नागरकर और आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश के निर्देशन में इस पर लगातार काम भी हो रहा है। इसी का नतीजा है कि एम्स के अस्थि रोग विभाग के लिए नेल्स, नी कैप्स जैसे किफायती इंप्लांट्स डेवलप करने पर (CG Raipur News) आईआईटी के मैकेनिकल विभाग ने सहमति दे दी है। हड्डी की अंदरुनी चोटों को ठीक करने बायो डिग्रेडिबल यूनिक एंटी बायोटिक कैरियर बनाने और पोस्ट ऑपरेटिव रिस्क कैलकुलेशन में भी आईआईटी मदद करेगा। (CG Raipur News) माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा कैंसर की शुरुआती जांच के लिए विकसित किए जा रहे बायोसेंसर, शुगर पेशेंट्स के लिए माइक्रोनीडल इंसुलिन पैचेस डेवलप करने, क्लिनिकल ट्रायल्स में भी दोनों साथ मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे अवैध पार्किंग करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 200 से ज्यादा ट्रकों पर कार्रवाई


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग