21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झीरम में कर्मा के पीएसओ से लूटी गई एके-47 राजनांदगांव में बरामद

मानपुर में मारे गए 4 माओवादियों के पास मिले हथियारों की हुई पहचान

less than 1 minute read
Google source verification
झीरम में कर्मा के पीएसओ से लूटी गई एके-47 राजनांदगांव में बरामद

झीरम में कर्मा के पीएसओ से लूटी गई एके-47 राजनांदगांव में बरामद

राजनांदगांव. महीने की शुरुआत में राजनांदगांव जिले के मानपुर क्षेत्र में मार गिराए गए 4 माओवादियों के पास से बरामद एके-47 रायफल और एसएलआर की पहचान कर ली गई है। एके-47 को माओवादियों ने बस्तर के झीरम में कांंग्रेस नेताओं पर हमले और हत्या के बाद बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा के पीएसओ से लूटा था। राजनांदगांव जिले के मानपुर से करीब छह किलोमीटर दूर परधोनी बुकमरका गांव से सटे पहाड़ी पर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो महिलाओं सहित 4 इनामी हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में मदनवाडा़ थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे। मौके से पुलिस ने चार माओवादियों के शव बरामद किए थे। साथ ही एक नग एके 47 रायफल, एक नग एसएलआर रायफल और दो नग 12 बोर बंदूक बरामद किया गया था। अब पुलिस ने बरामद हथियारों की पहचान कर ली है।


यहां से लूटे थे हथियार
राजनांदगांव एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने बताया कि मारे गए माओवादियों के पास से बरामद हथियारों में से एके-47 राइफल को 25 मार्च 2013 को बस्तर के झीरम में कांंग्रेस नेताओं पर हमले के दौरान शहीद हुए कांंग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा के पीएसओ नवमी बटालियन दंतेवाडा़ में पदस्थ रहे एपीसी सियाराम सिंह से लूटा गया था। इसके अलावा बरामद किए गए एसएलआर की पहचान 2006 में एनएमडीसी में लूटे गए हथियारों में से एक के रुप में हुई है।

मारे गए थे ये माओवादी


- मानपुर के परधोनी में मारे गए माओवादियों से बरामद दो हथियारों की पहचान कर ली गई है। दोनों हथियार बस्तर से लूटे गए थे।
जितेन्द्र शुक्ल, एसपी राजनांदगांव