27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं की पुनर्मूल्यांकन के बाद सुष्मिता मनहर मेरिट की टॉप टेन सूची में, नीलम के दो अंक बढ़े

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं की पुनर्मूल्यांकन के बाद भटगांव लोटस पब्लिक स्कूल की छात्रा सुष्मिता मनहर पिता कृष्ण कुमार मनहर ने पूरे राज्य में 9वां रैंक लाकर टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है। छात्रा की यह उपलब्धि नगर व अंचल के लिए गौरव की बात है।

less than 1 minute read
Google source verification
10वीं की पुनर्मूल्यांकन के बाद सुष्मिता मनहर मेरिट की टॉप टेन सूची में, नीलम के दो अंक बढ़े

10वीं की पुनर्मूल्यांकन के बाद सुष्मिता मनहर मेरिट की टॉप टेन सूची में, नीलम के दो अंक बढ़े

भटगांव। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं की पुनर्मूल्यांकन के बाद भटगांव लोटस पब्लिक स्कूल की छात्रा सुष्मिता मनहर पिता कृष्ण कुमार मनहर ने पूरे राज्य में 9वां रैंक लाकर टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है। छात्रा की यह उपलब्धि नगर व अंचल के लिए गौरव की बात है। रिजल्ट की जानकारी मिलते ही छात्रा का चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया। छात्रा को कुल 582 अंक (97 प्रतिशत) प्राप्त हुआ है।
-----------
10वीं की पुनर्गणना में नीलम के दो अंक बढ़े, एक अंक से चूक गई थी प्राणीण्य सूची में आने से
कसडोल। छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2022 की घोषित अस्थायी प्रावीण्य सूची में मात्र एक से चूकने वाली सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कसडोल की छात्रा नीलम केंवट का पुनर्गणना के बाद 2 अंक की वृद्धि हुई है। पूर्व में नीलम को 580 अंक मिला था। पुनर्गणना के बाद 582 अंक प्राप्त हुआ है। अर्थात मण्डल द्वारा घोषित अस्थायी प्रावीण्य सूची के अनुसार नीलम केंवट का 9वां स्थान होता।
ज्ञात रहे पूर्व में विद्यालय की छात्रा भावना साहू 583 अंकों के साथ छत्तीसगढ़ की प्रावीण्य सूची में 8वां स्थान प्राप्त कर बलौदाबाजार जिले का नाम रोशन किया है। नीलम की इस सफलता पर विद्यालय संचालन समिति के संरक्षक डॉ. लखनलाल तिवारी, शिवकुमार मिश्रा, अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू, उपाध्यक्ष भोजपाल वर्मा, सचिव देवेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र दुबे, सहसचिव दशरथ पैकरा, वरिष्ठ सदस्य हरिराम साहू, इंदिरादेवी कर्ष, सीताराम श्रीवास, शांति कुमार साहू, अशोक कुमार वर्मा, कुमुदिनी कश्यप, श्यामसुंदर साहू, रामसजीवन चंद्राकर, ललितनारायण साहू, प्राचार्य जयलाल मिश्रा, प्रधानाचार्य करुणा मिश्रा, विशिष्ठ आचार्य शिवप्रसाद कैवर्त सहित सभी आचार्य व दीदियों ने बधाई दी है।