
रायपुर . इन दिनों ज्यादातर एग्जाम ऑनलाइन होने लगे हैं। सिलेबस से लेकर इम्तिहान से जुड़ी सभी जानकारियां संबंधित वेबसाइट पर मिल जाती हैं। इससे रिलेटेड वेबसाइट भी एट्रेक्टिव बनाई जा रही हैं। स्टूडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूजीसी, सीबीएसई, यूपीएससी ने यूजरफ्रेंडली पोर्टल बनाए हैं। जिसमें ऑडियो-वीडियो, लेक्चर सभी तरह के मटेरियल का डाटाबेस तैयार कर अपलोड किया गया। सीबीएसई के पोर्टल में एग्जाम मटेरियल, सारांश मटेरियल, पब्लिकेशन, सिलेबस सभी तरह के कंटेट एवलेबल किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की स्टूडेंट को असुविधा न हो।
यूपीएससी पोर्टल
इसमें स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए सब्जेक्ट सजेशन, जीएस स्टडी, रिजनिंग मटेरियल, फोकस इन टारगेट जैसी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही सभी सब्जेक्ट के पुराने प्रश्न-पत्र, मॉडल आंसर, मोटिवेसनल स्पीच भी अपलोड किए गए हैं।
सीबीएसई ने नाम दिया स्टूडेंट कॉर्नर
सीबीएसई के पोर्टल में स्टूडेंट से रिलेटेड सभी तरह के मटेरियल को उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही सभी तरह के मटेरियल के डाटाबेस में एग्जाम प्रिप्रेशन, सिलेबस, गाइडलाइन, ऑडियो लेक्चर, वीडियो लेक्चर उपलब्ध कराए गए हैं। इस पोर्टल का नाम भी रोचक अंदाज में स्टूडेंट कॉर्नर दिया गया है, ताकि इसे सभी देखकर पढ़ सकें।
नेट व अन्य तैयारी के लिए लर्निंग डाटाबेस
यूजीसी ने नेट व अन्य तैयारी के लिए लर्निंग डेटावेस तैयार किया है। इसमें ई-रिसोर्सस, ई-नॉलेज, ई-लाइब्रेरी सभी तरह की तैयारी के लिए मटेरियल उपलब्ध है। इसमें यूनिवसिर्टी के स्टूडेंट्स के लिए भी अलग से डाटाबेस तैयार किया गया है। इसमें सभी तरह के डिक्शन, ऑडियो-वीडियो लेक्चर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। यूजीसी नेट के अलावा अन्य एग्जाम की तैयारी व जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें सभी तरह के लिंक दिए गए हैं, जिसमें ई-रिजर्वेशन, ई-गाइडलाइन, ई-मैमो बनाए गए हैं।
यहां करें Click
Published on:
10 Jan 2018 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
