12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो स्टोरीः डॉ. रमन के कार्यकाल में जितनी पुलिया बनीं सभी धंस गईं

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तीखा हमला किया है। मुख्यमंत्री, डॉ.रमन के उस आरोप का जवाब दे रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार ने दुर्ग और पाटन को छोड़कर किसी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किया है।

Google source verification

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तीखा हमला किया है। मुख्यमंत्री, डॉ.रमन के उस आरोप का जवाब दे रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार ने दुर्ग और पाटन को छोड़कर किसी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किया है। 88 विधानसभा के क्षेत्र विकास के लिए तरस रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि आप सरगुजा चले जाइए, रायगढ़ चले जाइए, रमन सिंह के क्षेत्र में चले जाइए, रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे, वहां के सामाजिक संगठनों से पूछ लीजिए, कितना पैसा, कितनी जमीन उन्हें दिया गया। वहां रमन सिंह ने सड़क निर्माण किया है तो मुझे सड़क निर्माण की स्वीकृति देनी नहीं पड़ती। उनके समय में उसी ब्रिज को तोड़ो और फिर उसी ब्रिज को बनाया जाता था। क्षेत्र में जितने पुल-पुलिया बने, सब धसक गए, स्टॉप डेम भी ढह गया। ये उनके कार्यकाल का हिसाब-किताब है, 5 साल हो गए रमन सिंह दौरे में नहीं जाते। अपने बूते एक सभा नहीं कर पाए यह उनकी स्थिति है।