8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Amit Shah Visit CG: नक्सलियों के खिलाफ अमित शाह बनाएंगे बड़ा प्लान, यहां जानें तीन दिवसीय दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Amit Shah: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त 2024 तक रायपुर में प्रवास करेंगे। उनके दौरे की शुरुआत 23 अगस्त की रात 10 बजे हो गई है। जब वह विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। जानिए केंद्रीय गृह मंत्री के छत्‍तीसगढ़ दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम।

Amit Shah Visit CG

Amit Shah Visit CG: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस शुक्रवार से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईअलर्ट में है। इसमें 1 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है, जो अलग-अलग जगह तैनात रहेंगे।

एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी और टीआई स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें रायपुर के अलावा दूसरे जिलों से बल बुलाया गया है। होटल के चारों तरफ भी पुलिस बल तैनात किए (Amit Shah) गए हैं। साथ ही ड्रोन और दूरबीन के माध्यम से होटल के आस-पास निगरानी की जा रही है।

मिनट टू मिनट प्रोग्राम

23 अगस्त: रात 10:15 बजे : दिल्ली से बीएसएफ के विमान से रवाना होकर रायपुर पहुंचेंगे.

24 अगस्त: सुबह 10:00 बजे: होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

  • - हेलीकॉप्टर से नवागांव: वल्लभाचार्य आश्रम में कार्यक्रम में शामिल होंगे.- पौने 12 बजे: रायपुर लौटेंगे.- दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक: इंटर-स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक (छत्तीसगढ़ समेत सात राज्यों के मुय सचिव और डीजीपी शामिल).- दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक: छत्तीसगढ़ पुलिस के कामकाज की समीक्षा.- दोपहर 3:00 से 4:30 बजे तक: बैठक.
  • - साढ़े 4:00 से 6:00 बजे तक: विकास कार्यों की रिपोर्ट की समीक्षा.- रात 8:00 से 9:30 बजे तक: डीजीपी से वन-टू-वन मुलाकात.- रात 6:00 से 8:00 बजे तक: रात्रि भोजन और अन्य कार्य.

25 अगस्त

  • - सुबह 11:00 से 12:30 बजे तक: राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन- दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक: लंच.- दोपहर 2:00 से 3:30 बजे तक: राज्य सरकार के कामकाज की समीक्षा.- शाम 3:45 बजे: स्वामी विवेकानंद विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े: अब तक के नक्सली मुठभेड़

जब 1000 जवान धड़धड़ा कर घुसे जंगल में, नक्सलियों में मची अफरा-तफरी, आधा दर्ज से ज्यादा हुए ढ़ेर

अबुझमाड़ में 25 मई गुरुवार सुबह 11 बजे फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ नारायणपुर और बीजापुर के सरहदी इलाके में स्थित कोरोवाय और रेकावाय के घने जंगल में हुई। अबुझमाड़ में टॉप नक्सल लीडर्स की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन लॉंच किया था। इसमें हजार जवान शामिल थे। यहां पढ़े पूरी खबर…

सुरक्षा बलों ने फिर किया सर्जिकल स्ट्राइक! 1200 जवानों ने मार गिराए 12 से अधिक नक्सली

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 11 मई शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली । बताया जा रहा है कि जवानों की ताबड़तोड़ फायरिंग से 12 से अधिक नक्सली ढेर हुए थे। यहां पढ़े पूरी खबर…

जहां मोदी की रैली उसके नजदीक नक्सलियों की धमकी – बैनर-पोस्टर लगाकर फैलाई सनसनी

23 अप्रैल 2024 को प्रधानमंत्री के आने के 24 घंटे पहले नक्सलियों ने वनांचल में बैनर-पोस्टर फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। एक ही दिन चार अलग-अलग गांवों में यह बैनर, पोस्टर मिले हैं, जिसमें चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया है। इससे एक बार फिर वनांचल में सनसनी फैल गई थी…यहां पढ़े पूरी खबर…