8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं गार्डन और खेल मैदान की मांग, तो कहीं जमीन के रेकॉर्ड में गड़बड़ी को सुधारने की मांग

CG Election 2023: रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के शंकर नगर, श्रीराम नगर के तकरीबन 100 परिवारों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।

2 min read
Google source verification
Announcement of boycott of elections in the capital itself Raipur

कहीं गार्डन और खेल मैदान की मांग, तो कहीं जमीन के रेकॉर्ड में गड़बड़ी को सुधारने की मांग

रायपुर। CG Election 2023: रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के शंकर नगर, श्रीराम नगर के तकरीबन 100 परिवारों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। इसे लेकर इलाके के फ्लाईओवर समेत श्रीराम नगर फेस-1 में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। ये लोग बी-1 और राजस्व रेकार्ड में गड़बड़ी से परेशान हैं। वे साढ़े तीन दशक से अपनी ही संपत्ति के दस्तावेजों के लिए भटक रहे हैं। इस बार काम कराने वाले प्रत्याशी को ही वोट देने की बात कह रहे हैं।

काॅलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि राजस्व विभाग में उनके मकान का बी-1 और राजस्व रेकार्ड में गड़बड़ी है, जिसे सुधरवाने के लिए राजस्व विभाग के चक्कर काट-काट कर काॅलोनी के लोग परेशान हो गए हैं। लेकिन मौजूदा सरकार का पूरा कार्यकाल बीत जाने के बाद भी सुधार नहीं हो सका। इसी तरह समता कॉलोनी के हजारों रहवासी लंबे समय से गार्डन और खेल मैदान को लेकर जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं। पश्चिम के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के पास भी आग्रह कर चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अब कॉलोनी के लोगों ने बैठक करके चुनाव बहिष्कार का मन बना लिया है।

यह भी पढ़े: CG election 2023 : दस बिंदुओं में समझिए हिमंता बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ सरकार को कैसे लताड़ा

काॅलोनीवासियों का आरोप

काॅलोनीवासियों का आरोप है कि राजस्व रेकार्ड दुरुस्त नहीं होने के कारण आज भी सभी लोग अपनी ही संपत्ति के दस्तावेजों के लिए भटक रहे है। इसके बावजूद काॅलोनीवासियों की इस गंभीर समस्या को लेकर ना तो शासन ने ध्यान दिया और ना ही राजस्व विभाग ने कोई पहल की। इस कॉलोनी को तीन दशक पहले अंसारी नाम के एक बिल्डर ने विकसित की थी।

न बैंक लोन, न संपत्ति को बेंच पा रहे लोग

लोगों का कहना है कि उनके साथ राजस्व विभाग की मिलीभगत से धोखा हुआ है। बी-1 नहीं होने से वह न तो संपत्ति वारिसों के नाम कर पा रहे हैं, न बेच पा रहे और बैंक लोन दे रहा है। अगर शासन ने उनका सहयोग नहीं किया तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे या उसे ही वोट देंगे जो उनका सहयोग करने का वादा करेगा।

यह भी पढ़े: cg election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जनपद पंचायत अध्यक्ष बीजेपी में हुए शामिल


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग