scriptपूर्व मंत्री दयालदास दोबारा संक्रमित, अब तक 19 लोगों पर हुआ वायरस का डबल अटैक | Another case of confirmed coronavirus reinfection, 19 cases in CG | Patrika News
रायपुर

पूर्व मंत्री दयालदास दोबारा संक्रमित, अब तक 19 लोगों पर हुआ वायरस का डबल अटैक

– अब तक 19 लोगों पर हुआ वायरस (Coronavirus Reinfection) का डबल अटैक
– छत्तीसगढ़ (Coronavirus Chhattisgarh Update) में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.50 लाख पार
– प्रदेश में अब तक 1,21,548 मरीज कोरोना बीमारी को हराकर लौटे घर
 

रायपुरOct 15, 2020 / 08:08 am

Ashish Gupta

coorna_reinfection.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus Reinfection) को मात देने के बाद दोबारा संक्रमित होने का एक और मामला सामने आया है। इस बार पूर्व मंत्री दयालदास बघेल का नाम उन 19 लोगों की सूची में जुड़ गया है जिन पर वायरस का डबल अटैक हुआ है। बेमेतरा सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
बलरामपुर गैंगरेप: SDOP और थाना प्रभारी निलंबित, CM बोले – कोताही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

इसके पहले पूर्व मंत्री बघेल अगस्त में संक्रमित पाए गए थे। इसके पहले दो आईपीएस अधिकारी जिनमें एक डीजी रैंक के अधिकारी हैं, मेडिकल कॉलेज रायपुर की विभागाध्यक्ष व एक जूनियर डॉक्टर, पुलिस और बीएसएफ के जवान शामिल हैं।
बैंक मैनेजर भी हो गया ऑनलाइन ठगी का शिकार, ऑफर के झांसे में आकर गंवाए डेढ़ लाख

उधर, बुधवार को 2,830 मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.50 लाख पार हो गया। वहीं अब तक 1,21,548 मरीज कोरोना बीमारी को हराकर घर लौट चुके हैं। मगर, मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायपुर में बुधवार को 6 लोगों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया, अब तक मौत का आंकड़ा 505 जा पहुंचा है।

प्रदेश में अब तक
1,50,696- कुल संक्रमित
27,809- एक्टिव
1,21,548- डिस्चार्ज
1,339- मौत- रायपुर में अब तक 505 मौतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो