
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus Reinfection) को मात देने के बाद दोबारा संक्रमित होने का एक और मामला सामने आया है। इस बार पूर्व मंत्री दयालदास बघेल का नाम उन 19 लोगों की सूची में जुड़ गया है जिन पर वायरस का डबल अटैक हुआ है। बेमेतरा सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
इसके पहले पूर्व मंत्री बघेल अगस्त में संक्रमित पाए गए थे। इसके पहले दो आईपीएस अधिकारी जिनमें एक डीजी रैंक के अधिकारी हैं, मेडिकल कॉलेज रायपुर की विभागाध्यक्ष व एक जूनियर डॉक्टर, पुलिस और बीएसएफ के जवान शामिल हैं।
उधर, बुधवार को 2,830 मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.50 लाख पार हो गया। वहीं अब तक 1,21,548 मरीज कोरोना बीमारी को हराकर घर लौट चुके हैं। मगर, मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायपुर में बुधवार को 6 लोगों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया, अब तक मौत का आंकड़ा 505 जा पहुंचा है।
प्रदेश में अब तक
1,50,696- कुल संक्रमित
27,809- एक्टिव
1,21,548- डिस्चार्ज
1,339- मौत- रायपुर में अब तक 505 मौतें
Published on:
15 Oct 2020 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
