7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सावन में आया एक और लव सांग.. आरजे नरेंद्र और कंचन की जोड़ी हुई हीट, सुनकर झूम उठेंगे आप

Raipur News: एफएम तड़का के आरजे नरेंद्र का एक और धमाकेदार छत्तीसगढ़ी गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है।

2 min read
Google source verification
Another love song came in Sawan .. RJ Narendra and Kanchan pair up heat

सावन में आया एक और लव सांग.. आरजे नरेंद्र और कंचन की जोड़ी हुई हीट

Chhattisgarh News: रायपुर। एफएम तड़का के आरजे नरेंद्र का एक और धमाकेदार छत्तीसगढ़ी गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। सावन पर आधारित इस गाने में दो प्रेमी के बिछड़े प्यार को सालों बाद महादेव की कृपा से मिलाया है। इस गाने का म्यूजिक और (RJ Narrendra & Kanchan V) बोल इतने प्यारे हैं कि लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं गाना यूट्यूब पर आते ही वायरल हो गया। वहीं अब युवा इस गाने पर कई रिल्स भी बना रहे हैं।

नैना का जादू... इस गाने को अभिवन मूर्ति ने डायरेक्ट किया है। सिंगर दीपक पाट्टे ने अपनी आवाज दी है। वहीं आरजे नरेंद्र के साथ कंचन विश्वकर्मा नजर आए हैं। दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने की शूटिंग महादेव घाट में हुई है। जिसमें (CG Album Song 2023) आरजे नरेंद्र और कंचन के लव स्टोरी को दर्शाया गया है। बता दें कि आरजे नरेंद्र इससे पहले भी और भी छत्तीसगढ़ सान्ग पर अभिनय कर चुके हैं। वे एक्टर होने के साथ-साथ आरजे भी है। बीते 13 सालों से वे एफएम तड़का में कार्यरत है।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

यह भी पढ़े: CG Election 2023: भाजपा के गढ़ में कांग्रेस का फोकस, बूथ मजबूत कर बना रहे चुनाव जीतने की रणनीति

'कहीं पांव ना' से किया था डेब्यू

नरेन्द्र सिंह ने इससे पहले छत्तीसगढ़ी वीडियो एल्बम 'कहीं पांव ना' से डेब्यू किया है। इसमें वे एक ऐसे ऑटो ड्राईवर की भूमिका में नजऱ आये है जिसे सवारी से प्यार हो जाता हैं। छोटी सी लव स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया था।

नॉवेल के वजह से पहले ही चर्चा में रहे

आरजे अपने नॉवेल 'लव बिहाइंड द रेडियो' पहले ही काफी चर्चा में रह चुके है। नॉवेल अमेजऩ जैसे प्लेटफोर्म में उपलब्ध है। साथ ही आरजे अपनी (CG Love Song 2023) सोशल साइट्स में भी काफी एक्टिव है। वह वे अपने काफी वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

छत्तीसगढ़ी ट्रेडिशनल में बॉलीवुड का फ्यूजऩ

आरजे नरेंद्र ने बातया कि हमने एक एक्सपेरिमेंट किया है। छत्तीसगढ़ी ट्रेडिशनल में बॉलीवुड पैटर्न को अडॉप्ट करने की कोशिश की है। आगे ओटीटी की प्लानिंग है।

यह भी पढ़े: Gadar 2 : छत्तीसगढ़ में भी धूम मचा रही है ग़दर 2, रायपुर में कमाए 1 करोड़ 72 लाख, संडे को हो सकता है धमाका !

नॉवेल का सीक्वेल लिख रहे

आगे कहा कि म्यूजिक में शुरू से रुझान रहा है। गिटार सिखने के बाद मुझे गाने का रयास किया लेकिन मुझे लगा की मेरे लिए लिखना ज्यादा अच्छा रहेगा। परिवार में पापा और दीदी भी लिखते थे। जब मई ओह माय गॉड के डायरेक्टर उमेश शुक्ल से मिला तो (RJ Narrendra) मैंने फिल्म की स्टोरी शेयर की जो रायपुर और बिलासपुर और कोरबा के इर्द-गिर्द घूमती थी।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

तब उन्होंने मुझे नॉवेल लिखने का आइडिया दिया था। उन्होंने कहा की अभी नॉवेल लिखो बाद में इसमें और काम करेंगे। मैनेलोवे बिहाइंड थे रेडियो लिखा है और मैंने नॉवेल को अपनी दिवंगत बहन को समर्पित किया है।

यह भी पढ़े: CG Politics: सीएम बघेल ने BJP के परिवारवाद पर साधा निशाना, कहा - भांजे को टिकट मिला तो क्या डॉ. रमन व अभिषेक का पत्ता होगा साफ ?