CG Crime: दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मामले में एक पक्ष में आंबेडकर अस्पताल के पूर्व बाउंसर भी शामिल थे।
CG Crime: खहारडीह इलाके में घर के सामने कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर गुंडागर्दी हुई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मामले में एक पक्ष में आंबेडकर अस्पताल के पूर्व बाउंसर भी शामिल थे। उसके एक सहयोगी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, संजय चौधरी और राकेश चंद्र तिवारी के बीच गत 7 जुलाई को विवाद हुआ। इसके बाद राकेश के बेटे ऐश्वर्य तिवारी और उनके दोस्तों ने संजय से मारपीट की। इसके बाद संजय के समर्थन में पड़ोसी यासिन शेख उर्फ लाल सोनू, उसका भाई, भतीजा व अन्य लोग पहुंच गए।
दोनों पक्षों में फिर मारपीट हुई। बाद में लाल सोनू अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और ऐश्वर्य व उसके साथियों को पीट दिया। इसमें आंबेडकर अस्पताल का पूर्व बाउंसर का नाम भी सामने आया है। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहमद अनस खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।