Crime News: अंबिकापुर के वेलकम होटल संचालक व गार्ड के साथ की गई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वाहन पार्किंग की बात को लेकर आरोपियों ने होटल संचालक व गार्ड के साथ मारपीट की थी। बता दें कि इस घटन का वीडियो भी सामने आया है। फिलाहल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, 8 जुलाई की शाम लगभग 05.30 बजे विकास सोनी, चुम्मा शर्मा उर्फ़ दीपक शर्मा, विशाल मिंज, राहुल सिंह, अविनेन्द्र सिंह उर्फ़ सिप्पू, सिद्धार्थ त्रिपाठी, गोरा खान और अन्य लोग सेहत भोजनालय से खाना खाकर बाहर निकले। युवकों ने होटल के सामने गाड़ी बेतरतीब तरीके से खड़ी की थी। जब होटल के गार्ड सूरज ने उन्हें गाड़ियों को सही तरीके से पार्क करने के लिए कहा, तो युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
जब उसने युवकों को गाली गलौज करने से मना किया तो हाथ-मुक्के तथा स्टील के रॉड, हॉकी स्टीक से गार्ड को मारने लगे। जब वह व उसके चाचा सतीश जायसवाल बीच-बचाव करने गए तो युवकों ने इनके साथ भी मारपीट की थी।