28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतागढ़ टेपकांड : लेनदेन के सबूत तलाशने मंतूराम पवार के घर पंखाजुर पहुंची SIT

अंतागढ़ टेपकांड की जांच अब पूर्व विधायक मंतूराम पवार के पखांजूर स्थित घर तक पहुंच गई है

2 min read
Google source verification
Manturam pawar

अंतागढ़ टेपकांड : लेनदेन के सबूत तलाशने मंतूराम पवार के घर पंखाजुर पहुंची SIT

रायपुर. अंतागढ़ टेपकांड की जांच अब पूर्व विधायक मंतूराम पवार के पखांजूर स्थित घर तक पहुंच गई है। रविवार को एसआइटी पखांजुर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि एसआइटी वहां 2014 के बाद मंतूराम की बनाई परिसंपत्तियों को तलाश रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआइटी ने मंतूराम से उनकी कुल चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की है। उनके बयान के आधार पर संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोग बता रहे हैं कि मंतूराम तीन दिन से भूमिगत हैं। मंतूराम के पुत्र आदित्य पवार ने भी किसी एजेंसी की पूछताछ से इनकार किया है।

शनिवार रात तक विभिन्न लोगों से हुई पूछताछ में एसआइटी को बांदे में एक पेट्रोल पंप, पंखाजूर स्थित आलीशान घर, चार पहिया वाहन, कृषि और अन्य संपत्तियों के संबंध में जानकारी मिली है। एसआइटी पिछले 5 वर्ष में किए गए निवेश की भी जानकारी जुटा रही है।

कांग्रेस नेता किरणमयी नायक की ओर दर्ज कराए एफआइआर और सामने आए टेप के मुताबिक मंतूराम पवार ने रुपए लेकर अंतागढ़ उपचुनाव से अपना नामांकन वापस लिया था। अगर मंतूराम अपनी 2014 के बाद बनाई गई संपत्तियों का विश्वसनीय स्रोत नहीं बता पाए तो कानून का शिकंजा उनपर कसना तय है।

फिरोज-अमीन का कलमबंद बयान होगा
एसआइटी अंतागढ़ टेप सार्वजनिक करने वाले फिरोज सिद्दीकी और आसिफ मेमन का न्यायालय में बयान कराने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि दोनों महत्वपूर्ण किरदारों का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कलमबंद बयान करा लेने से उनके बाद में मुकरने की संभावना कम हो जाएगी। उस बयान के आधार पर एसआइटी प्रभावशाली किरदारों पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमित जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और मंतूराम पवार पर हाथ डाल सकती है।

दो और किरदारों का संकेत
एसआइटी की कार्रवाई के बीच टेपकांड की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी फिरोज सिद्दीकी ने दो और किरदारों का संकेत दिया है। फिरोज ने रविवार को सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली। इसमें सीडी के केंद्र में उसकी तस्वीर है। किनारों पर क्रमश: मंतूराम पवार, अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता, अजीत जोगी और राजेश मूणत के अलावा दो छाया तस्वीरें हैं। एफआइआर में इन पांच लोगों का नाम भी है। लेकिन काली छाया में किन किरदारों के लिए संकेत किया गया है, यह साफ नहीं हुआ है।