रायपुर। लीजेंड एक्टर अनुपम खेर नया रायपुर स्थित मेफेयर में ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव में बतौर मोटिवेशनल स्पीकर शामिल हुए। सवाल-जवाब राउंड के दौरान पीछे खड़ी एक महिला ने खेर को अपना आइडियल बताया और कहा कि मेरे पति भी आपके जैसे दिखते हैं। खेर ने दोनों को मंच पर बुलवाकर एक-दूसरे से आईलवयू बोलने कहा। यह नजारा ऐसा था कि दर्शक दीर्घा से लेकर स्वयं खेर खूब ठहाके लगा रहे थे। दरअसल महिला ने कहा कि मेरे पति झूठ बोलते नहीं। इसलिए वे मुझे आईलवयू बोलेंगे नहीं। थोड़ी नोंकझोंक के बाद दोनों ने एक-दूसरे से आईलवयू कहा।