
अस्मिता ने पढ़ाई के लिए घंटे फिक्स नहीं किए बल्कि प्रोडक्टिव रीडिंग की।
ताबीर हुसैन @ रायपुर.क्लैट 2022 में रायपुर की अस्मिता सिंह ने 339 रैंक हासिल की है। छत्तीसगढ़ से जिन दो छात्रों ने पहली और दूसरी रैंक हासिल की है वे भिलाई के बताए जा रहे हैं। इस हिसाब से अस्मिता संभवत: सिटी टॉपर हैं। अस्मिता ने बताया, मैंने 40 मॉक टेस्ट दिए थे। ऑफिसर्स कॉलोनी की अस्मिता सिंह ने बताया कि पापा भीम सिंह से इंस्पायर होकर यूपीएससी फाइट करेंगी। पिता रायगढ़ कलेक्टर हैं। अस्मिता ने बताया, मैंने कभी पढ़ाई के घंटे फिक्स नहीं किए। मैंने हमेशा प्रोडक्टिव पढ़ाई की। मैंने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ क्लैट की तैयारी की। मुझे उम्मीद है कि जोधपुर या कोलकाता एनएलयू में दाखिला मिल जाएगा। भिलाई की मेघा पोरवाल ने 146वीं रैंक प्राप्त की है। वे महिला कैंडिडेट में स्टेट टॉपर हैं। एक्सपर्ट प्रियंका सिंह ने सभी को बधाई दी है।
इंटरनेशनल लॉ में रुचि है
अशोका रतन निवासी गुरमन नरूला ने एआईआर 407 हासिल की है। वे मैथ्स कॉमर्स बैकग्राउंड से हैं। गुरमन ने बताया, मुझे बचपन से लीगल स्टडीज में रुचि थी। मैं आगे कॉर्पेरेट या इंटरनेशनल लॉ में विदेश से पीजी करना चाहता हूं। मैंने सात से आठ घंटे रोजाना पढ़ाई की। मैथ्स और रीजनिंग स्ट्रांग रहा जबकि लॉजिकल रीजनिंग कमजोर रहा।
कॉरपोरेट लॉयर बनूंगा
राजधानी विहार निवासी ओम शुक्ला को एआईआर 670 हासिल हुई है। ओम ने बताया, मैं अपने भैया से प्रेरित हुआ और लॉ की फील्ड चुनी। वैसे रैंकिंग और ज्यादा आनी थी। लॉजिकल रीजनिंग स्ट्रांग थी। जीके वीक था और मैथ्स के लिए टाइम नहीं मिला। शायद यही वजह है कि रैंक कम आई। मुझे लगता है कि एचएनएलयू में मुझे दाखिला मिल जाएगा। मैं आगे कॉरपोरेट लॉयर बनूंगा।
Published on:
26 Jun 2022 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
