
कोरोना काल में आर्किटेक्ट रेणुका की कमाई हुई कम तो घर बैठे शुरू किया ये काम, हर महीने हो रही मोटी आमदनी
रायपुर/सरिता दुबे. Ghar Se Kamai: आर्किटेक्ट रेणुका पुराणिक अपने इंजीनियर पति के साथ कार्य करती थी, लेकिन कोविड के कारण जब उनका काम धीमा पड़ा तो सेकंड अर्निंग के लिए 50 साल की रेणुका ने सजावटी सामानों की ऑनलाइन सेलिंग (Online Business) के साथ ही शेयर बाजार और म्युच्युअल फंड का काम शुरू किया। इस उम्र में महिलाएं अमूमन नए काम की शुरुआत कम ही करती है, लेकिन रेणुका ने ना सिर्फ नया काम शुरू किया बल्कि अपने नए काम से अच्छी अर्निंग भी करने लगी है। बीते साल नवंबर में रेणुका ने अपने ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत की और इसी समय अपने पति से शेयर बाजार और म्युच्यअल फंड की जानकारी ली। इस तरह दोनों काम उन्होंने एक साथ शुरू की।
4. सोशल मीडिया भी सहायक
सोशल मीडिया आज के हालातों में बहुत मददगार साबित हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ऐसी बहुत सी जानकारी मिलती है तो आपको आगे बढ़ाने में सहायक होती है। इसलिए उसका सदुपयोग करें। मनोरंजन के लिए इसका एक सीमा तक ही इस्तेमाल करें।
5. विजन को बढ़ाए, मिलते है आइडिया
किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले अपने विजन को बढ़ाएं, मार्केट का टेस्ट पता करे कि आज लोगों की डिमांड क्या है। सर्विस, बजट और क्वालिटी इन तीन चीजों का बैलेंस बनाकर ही किसी भी काम को शुरू करें। इस तरह काम करने से आपकों सफलता मिलेगी।
Updated on:
22 Sept 2021 03:40 pm
Published on:
22 Sept 2021 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
