
जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का आगमन, लोगों ने किया स्वागत
रायपुर। रेलवे स्टेशन में जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती संगोष्ठी के लिए पहुंचे गए हैं। रेलवे स्टेशन में अगुआनी के लिए पहुंचे लोगों ने फूल मलाओं और ढोल नगाड़े के साथ जमकर स्वागत किया। उनके दर्शन के लिए रेलवे स्टेशन सहित आसपास जमकर भीड़ देखी गई। यहां के कार्यक्रम के बाद जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती अभनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और इसके बाद वहां आयोजित होने वाली धर्मसभा को संबोधित करेंगे। बता दें जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती अभनपुर नगर में 4 एवं 5 अप्रैल को रहेंगे। मंगलवार और बुधवार को ब्लॉक कॉलोनी मैदान अभनपुर में विशाल धर्मसभा आयोजित की गई है। जिसमें महाराज जी का अखंड हिंदू राष्ट्र निर्माण के विषय पर उद्बोधन करेंगे। इस धर्मसभा में रायपुर सहित आसपास के हजारों की संख्या में लोगों के आने का अनुमान है। धर्मसभा में आने वाले भक्तों के लिए आयोजन समितियों के कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी की है। सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
Published on:
04 Apr 2023 05:56 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
