Arun Sao: प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ऐसा लगता है कल भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा परिसर को ‘जलियावाला बाग’ बनाने की साज़िश रची थी।जिस तरह लोकतांत्रिक आंदोलन करने वालों पर ऊंचाई से गोले बरसाये गये, बघेल जनरल डायर की भूमिका में दिखे। ऐसी शर्मनाक हरकत के उदाहरण कम हैं देश में। जिस तरह कांग्रेस की सरकार ने संसद कूच कर रहे संतों पर गोलियां बरसायी थीं, यह बिल्कुल वैसा ही लग रहा था। शायद उनका इरादा था कि भगदड़ हो जाए और लोग कुचले जाएं इसीलिए ऐसे बर्बर तरीक़े से आंसू गैस के गोले ऊंचाई से बरसाए गए। सरकार के लोगो पर हत्या के प्रयास का केस चलना चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के आयोजन में इतिहास रचा है। कांग्रेस की बहरी सरकार के समक्ष जनता ने एक ऐसा बड़ा धमाका कर दिया है जिसकी गूंज कांग्रेस के नेताओं को हमेशा सुनाई देती रहेगी।
आगे अरुण साव ने कहा गरीबों के मकान छीनने वाली कांग्रेस सरकार ने तमाम असंवैधानिक तरीके अपनाए, जगह जगह जनता का रास्ता रोकने के लिए बड़े-बड़े प्रबंध किए, लेकिन जनता का शोषण करने वाली इस कांग्रेस सरकार के सारे प्रबंध जनता ने ध्वस्त कर दिए। यह जनता अब अपना अधिकार मांगने सड़कों पर आ चुकी है और अब कांग्रेस को विदा करके ही चैन की सांस लेगी।