19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोटिंग शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ जमकर बरसे बादल, वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, Alert जारी

प्रदेश में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से ही बूंदा-बांदी हो रही थी। वोटिंग शुरू होते ही रायपुर में जोरों की आंधी-तूफान चलने लगी।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Heavy rain Alert, CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोट डालने के लिए मतदाता सुबह 5 बजे से ही मतदान केंद्र के सामने कतार में लगे हुए थे। मतदान केंद्र खुलते ही मतदाताओं ने वोट डालना शुरू कर दिया है। मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं प्रदेश में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से ही बूंदा-बांदी हो रही थी। वोटिंग शुरू होते ही रायपुर में जोरों की आंधी-तूफान चलने लगी। मौसम विभाग में अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जगहों पर वज्रपात भी होगा। इसे लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी है।

यह भी पढ़ें: CG 3rd phase Voting 2024: रायपुर सीट पर वोटिंग शुरू… BJP के मंत्री तो कांग्रेस के पूर्व विधायक में सीधा मुकाबला

77 हजार 592 मतदान कर्मी नियुक्त

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने प्रदेश के सात सीटों पर 77 हजार 592 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया है। तीसरे चरण में मतदान संपन्न करने के लिए 15 हजार 701 मतदान दल बनाया गया है। 77 हजार 592 मतदान कर्मियों में से 61 हजार 664 मतदान कर्मी बूथों में नियुक्त रहेंगे और 15 हजार 928 मतदान कर्मियों को रिज़र्व रखा गया है। इनमे से 2890 संगवारी मतदान केंद्र, 58 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र, 235 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र और 306 आदर्श मतदान केंद्र समेत 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में ड्यूटी में लगे है।

छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान में भाजपा- कांग्रेस आमने सामने है। रायपुर से भाजपा से 8 बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल तो कांग्रेस से विकास उपाध्याय मैदान में उतरे है। बिलासपुर से कांग्रेस से देवेंद्र यादव तो बीजेपी से तोखन साहू को टिकट मिला है। कोरबा से बीजपी से सरोज पांडेय तो कांग्रेस से ज्योत्सना महंत में सीधा मुकाबला है। रायगढ़ से बीजेपी से राधेश्याम राठिया तो कांग्रेस से डॉ. मेनका देवी सिंह उम्मीद्वार है। जांजगीर-चांपा से बीजेपी से कमलेश जांगड़े तो कांग्रेस से शिव कुमार डहरिया मैदान में उतरे है। दुर्ग से बीजेपी से विजय बघेल तो कांग्रेस से राजेंद्र साहू है। वहीं सातवें सीट पर बीजेपी से चिंतामणि महाराज तो कांग्रेस से शशि सिंह आमने- सामने है।