23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ATM बूथ में छुपकर देखते हैं पिन नंबर, फिर ध्यान भटका कर बदलते हैं कार्ड, ठगों से सावधान..

CG Fraud News: रायपुर में एटीएम बूथ जाकर पैसा निकालने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। शहर में अब ऐसे ठग सक्रिय हो गए हैं, जो एटीएम बूथों में या उसके आसपास मंडराते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से निकाले रुपए, मामले की जांच शुरू(photo-patrika)

एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से निकाले रुपए, मामले की जांच शुरू(photo-patrika)

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एटीएम बूथ जाकर पैसा निकालने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। शहर में अब ऐसे ठग सक्रिय हो गए हैं, जो एटीएम बूथों में या उसके आसपास मंडराते हैं। चोरीछिपे ग्राहकों के एटीएम कार्ड का पिन नंबर देख लेते हैं और फिर कार्ड बदल देते हैं। इसके बाद रकम निकाल लेते हैं।

रायपुरा की एक युवती के साथ इसी तरह की घटना हुई। उनका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 60 हजार रुपए निकाल लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।पहले पिन नंबर देखते हैं, फिर कार्ड बदलते हैं

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: धोखे का अड्डा बना सोशल मीडिया, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार

CG Fraud News: रायपुरा की युवती से हुई 60 हजार की ठगी

रायपुरा में रहने वाली भारती श्रीवास प्राइवेट जॉब करती है। वह राममूर्ति के पास स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में बैलेंस देखने के लिए स्टेटमेंट निकालने गई थी। एटीएम मशीन में कार्ड डालकर स्टेटमेंट निकाला। उसी समय बूथ के बाहर खड़ा एक युवक उनके कार्ड और पिन नंबर पर नजर रखा था। युवती ने इस पर ध्यान नहीं दिया। स्टेटमेंट लेकर वह निकल रही थी। युवक ने बातचीत के दौरान युवती के एटीएम कार्ड को खुद रख लिया और उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। युवती का इस पर ध्यान नहीं गया।

वह घर चली गई। कुछ देर बाद उनके मोबाइल में रकम निकलने का मैसेज आया। यह देखकर वह हैरान रह गई। उसने अपना एटीएम कार्ड देखा, तो वो दूसरा था। उनका एटीएम कार्ड नहीं था। उनके बैंक खाते से 60 हजार रुपए पार हो गए थे। इसकी शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी का पता नहीं चल पाया है।