13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आत्मानंद कॉलेज के लिए फैकल्टी और स्टाफ की भर्ती शीघ्र, रायपुर, दुर्ग सहित 10 जिलों में होगी पढ़ाई

Swami Atmanand English Medium College: हिंदी मीडियम के छात्र भी पढ़ सकेंगे, साथ ही दूरदराज से आने वाले छात्रों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में पढ़ाई करने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी हर महाविद्यालय परिसर में दो हॉस्टल बनाएंगे।

2 min read
Google source verification
atmanand_college.jpg

Swami Atmanand English Medium College: रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के बाद अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय शुरू करने का फैसला किया है। राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली है।

उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि प्रदेश के अलग-अलग जिलो में स्थित आदर्श महाविद्यालय को अपडेट करके स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में तब्दील किया जाएगा। इन महाविद्यालयों में इसी सत्र से पढ़ाई होगी। आने वाले दिनों में इन महाविद्यालयों में स्टाफ और प्रोफेसरों की नियुक्ति भी होगी।

निजी कॉलेज में एडमिशन ले चुके छात्रों को भी मौका
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि जो निजी कॉलेजों में प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राएं भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश के बाद ऐसे छात्रों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी इन महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों का शुल्क, संबंधित महाविद्यालय से एडजस्ट करवा सकेंगे।

हर कॉलेज में दो हॉस्टल की सुविधा
दूरदराज से आने वाले छात्रों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में पढ़ाई करने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी हर महाविद्यालय परिसर में दो हॉस्टल बनाएंगे। ये हॉस्टल छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित होगा। दूर दराज से आने वाले छात्र हॉस्टल में रहकर भी पढ़ाई कर सकेंगे।

यहां खुलेंगे कॉलेज
रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, जगदलपुर, कोरबा , बिलासपुर, अंबिकापुर और रायगढ़
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में अंग्रेजी मीडियम के अलावा हिंदी माध्यम के छात्र भी पढ़ सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के जिन कॉलेजों को अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में तब्दील किया है। इन महाविद्यालयों में पूर्व में प्रवेश ले चुके छात्र नहीं पढ़ना चाहेंगे, तो उन्हें निकटतम किसी अन्य दूसरे हिंदी संकाय से संचालित महाविद्यालय में प्रवेश विभाग द्वारा दिलवाया जाएगा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में प्रवेश मेरिट के आधार पर ही दिया जाएगा।

पहले चरण में प्रदेश के 10 जिलों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय खोला जाएगा। इन महाविद्यालयों का नाम फाइनल हो गया है। इसी सत्र से इन महाविद्यालयों में पढ़ाई होगी।
- सीएल देवांगन, क्षेत्रीय संचालक, उच्च शिक्षा