29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atmanand School : विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिला यूनिफार्म, पालक हो रहे परेशान, प्रबंधक से शिकायत करने पर मिल रहा ऐसा जवाब

CG Atmanand School : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को 31 जुलाई तक स्कूल ड्रेस और पुस्तक वितरण करने का निर्देश स्कूल शिक्षा संचालक ने जारी किया था।

2 min read
Google source verification
Atmanand School : विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिला यूनिफार्म, प्रबंधन से शिकायत करने पर कही ऐसी बातें

Atmanand School : विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिला यूनिफार्म, प्रबंधन से शिकायत करने पर कही ऐसी बातें

CG Atmanand School : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को 31 जुलाई तक स्कूल ड्रेस और पुस्तक वितरण करने का निर्देश स्कूल शिक्षा संचालक ने जारी किया था। 12 जून को जारी इस निर्देश का पालन शत-प्रतिशत पूरा नहीं हो पाया है। जिले के आत्मानंद स्कूलों में पढऩे वाले छात्र स्कूल ड्रेस और किताबे खरीदने के लिए मजबूर हैं। इन स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के पालकों का कहना है, कि बच्चों को प्रवेश इसलिए दिलवाया था, (cg news in hindi) ताकि उनकी पढ़ाई में पैसा ना खर्च करना पड़े। (cg news) लेकिन छात्रों की पुस्तकें और ड्रेस अभी भी बाहर से खरीदकर देना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : CG Sports : ऑटो ड्राइवर की बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय महिला स्पॉटबॉल में दिखाएगी अपना दम

योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से दुख

इंद्रप्रस्थ निवासी पालक ने बताया, कि उन्होंने अपने बच्चे का स्कूल आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में करवाया था। स्कूल से ड्रेस नहीं मिली, पुस्तकें-कॉपी भी नाम मात्र की मिली, तो उन्हें बाहर से खरीदना पड़ा।

यह भी पढ़े : CG Sports : ऑटो ड्राइवर की बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय महिला स्पॉटबॉल में दिखाएगी अपना दम

सरकारी योजना की सामग्री का इंतजार

बीरगांव निवासी पालक ने बताया, कि उन्होंने अपने बच्चों को इलाके के आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिलवाया था। सत्र शुरू होने पर कुछ दिन तो उनके बच्चे पुरानी स्कूल ड्रेस पहनकर गए। स्कूल जाने पर प्रबंधन के कहने पर ड्रेस-पुस्तकें खरीदकर बच्चों को दी हैं। (cg news today) सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सामग्री का अभी भी इंतजार है।

कुछ स्कूलों में पिछले साल से नहीं मिली ड्रेस

आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में ड्रेस वितरित हुई है या नहीं? इस बात का पता लगाने के लिए पत्रिका ने जिले के कुछ आत्मानंद स्कूलों में पड़ताल की। (chhattisgarh news) पड़ताल के दौरान इस बात का खुलासा हुआ, कि कुछ स्कूलों में पिछले साल से ड्रेस का वितरण नहीं हुआ है। स्कूल प्रबंधन विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे चुका है।

यह भी पढ़े : Liquor Scam : अनवर ढेबर को मिली अंतरिम जमानत, निकाली गई भव्य जुलूस

योजना के तहत छात्राओं को साइकिल बांटी गई है। यूनीफार्म नहीं मिला है। इसलिए उसका वितरण नहीं हो पाया है।

- मुकेश सिरमौर, प्राचार्य, आडवानी स्कूल

स्कूल ड्रेस विभाग से नहीं मिली है। अभी छात्रों को वितरित नहीं किया गया है। योजना के तहत मिलने वाली पुस्तकें-सायकिल छात्रों को दे दी गई है।

- मंजू अग्रवाल, प्राचार्य, बिन्नी बाई सोनकर स्कूल

स्कूल प्रबंधन बोल रहा, जब मिलेगी तब वितरित करेंगे

आत्मानंद स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो के पालकों ने बताया कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन से स्कूल ड्रेस की मांग की थी। जिस पर स्कूल प्रबंधन ने बताया है कि उनके पास ड्रेस नहीं आई है। (cg news today) जैसे ही यूनीफार्म आएगा, वितरण किया जाएगा। स्कूल प्रबंधन ने पालकों को एक जोड़ी ड्रेस खरीदने की सलाह दी है। ताकि बच्चे यूनीफार्म में स्कूल आ सकें।

आत्मानंद स्कूलों के छात्रों का स्कूल ड्रेस अभी सिलकर नहीं आ पाया है। स्कूल ड्रेस आते ही उनका वितरण शुरू कराया जाएगा।

- केएस पटले, नोडल, स्कूल शिक्षा


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग