23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आत्मानंद स्कूल में पदस्थ शिक्षक- कर्मचारियों को मिलेगी पूरी सैलरी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

- पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर ने पूरी राशि देने का दिया निर्देश.

2 min read
Google source verification
salary.jpg

रायपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में संचालित प्री-प्रायमरी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक-कर्मचारियों को अब पूरा भुगतान मिलेगा। रायपुर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जारी किए निर्देश खारिज करके शिक्षक-कर्मचारियों को तय राशि देने का निर्देश जारी कर दिया है। कलेक्टर का निर्देश जारी होने के बाद शिक्षक-कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी मिल गई है। प्री-प्रायमरी में पदस्थ शिक्षक-कर्मचारियों ने जिला रायपुर कलेक्टर के साथ पत्रिका को भी धन्यवाद कहा है।

आपको बता दें कि प्री-प्रायमरी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक-कर्मचारियों की सैलरी कम करने का निर्देश पिछले दिनों रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दिया था। शिक्षकों की सैलरी कम करने का कारण विभागीय अधिकारी टंकणन त्रुटि वाला आदेश जारी होना बता रहे थे। शिक्षक-कर्मचारियों ने विभाग की मनमानी की शिकायत पत्रिका से की थी। पत्रिका ने शिक्षक-कर्मचारियों की शिकायत पर 13 अक्टूबर के अंक में ’आत्मानंद स्कूल: 3 माह तक दी पूरी सैलरी, अब कम करने की तैयारी’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की, तो मामला रायपुर कलेक्टर तक पहुंची। रायपुर कलेक्टर ने पूरे मामले को समझने के बाद शिक्षक-कर्मचारियों के पक्ष में निर्देश जारी कर दिया।

तीन माह बाद जारी किया था आदेश
आपको बता दें कि मॉडल के तौर पर रायपुर के पं. आरडी तिवारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय, बीपी पुजारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय और शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय में प्री प्रायमरी स्कूल की शुरुआत की गई है। इन स्कूलों का संचालन करने के लिए 6 शिक्षक, 6 आया और पांच काउंसलर पदस्थ हैं। जब इन शिक्षक-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई, तो शिक्षकों को 20 हजार, आया को 10 हजार और काउंसलर को 15 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी देने की बात हुई थी। 28 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी ने वेतन शुद्धि निर्देश जारी किया, जिसके अनुसार शिक्षक को 10 हजार, आया को 5 हजार और काउंसलर को 12 हजार रुपए देने की बात कही। शिक्षक-कर्मचारियों ने डीईओ के इस निर्देश का विरोध करना शुरु कर दिया था।