18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: निर्वाचित सरपंच पर हमला, गांव में तनाव का माहौल

CG Crime: सरपंच व अन्य लोग अपने घर जा रहे थे। रास्ते में राजा डहरिया, सचिन डहरिया, खिलेश साहू, कोमल डहरिया, करण डहरिया, राजेश्वरी डहरिया व अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime: निर्वाचित सरपंच पर हमला, गांव में तनाव का माहौल

CG Crime: खरोरा इलाके में नव निर्वाचित सरपंच और उसके परिवार पर हमला हो गया। लगातार दो बार हमला होने और आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने से गांव में भारी तनाव है। पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: Encroachment on forest land: वन भूमि पर कब्जा कर सरपंच पति करा रहा था जोताई, फ्रॉड कर बनवा लिया था वन अधिकार पत्र

जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को शाम करीब 4 बजे अमसेना गांव में सामाजिक मीटिंग थी। इसमें वर्तमान सरपंच भोजराम साहू व अन्य लोग शामिल थे। रात करीब 8.30 बजे मीटिंग खत्म होने के बाद सरपंच व अन्य लोग अपने घर जा रहे थे। रास्ते में राजा डहरिया, सचिन डहरिया, खिलेश साहू, कोमल डहरिया, करण डहरिया, राजेश्वरी डहरिया व अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया।

इसके बाद गाली-गलौज करते हुए लोहे के रॉड, लाठी-डंडा व अन्य चीजों से हमला कर दिया। इसमें सरपंच और उनके साथियों को गंभीर चोटें आई हैं। इसकी शिकायत पर खरोरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इससे पूरे गांव में तनाव का माहौल है। बताया जाता है कि आरोपी पूर्व सरपंच राजेश्वरी डहरिया के रिश्तेदार हैं। चुनाव हारने से रंजिश रखे हुए थे।

पहले भी कर चुके हैं हमला

इससे पहले 13 मार्च को भी आरोपियों सरपंच के घर में हमला किया था। लाठी-डंडा से लैस आरोपी उनके घर पहुंच गए थे और उनके दरवाजे को पीट रहे थे। बाहर आने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसी बात की शिकायत उन्होंने खरोरा थाने में की थी। उस मामले के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठोस एक्शन नहीं लिया। इसका नतीजा 16 मार्च को देखने को मिला। आरोपियों ने फिर एक जुट होकर वर्तमान सरपंच पर जानलेवा हमला किया।