
Raipur News: श्रीरामलला के दर्शन योजना के तहत मंगलवार को प्रदेश के 850 श्रद्धालुओं को पहला जत्था विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस विशेष ट्रेन को 5 मार्च को सुबह 10.30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे।
इस विशेष ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी 5 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जाएगा। मंत्री अग्रवाल ने कहा, श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा।, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।
Updated on:
05 Mar 2024 12:57 pm
Published on:
05 Mar 2024 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
