
देश में छत्तीसगढ़ की आयुष संस्थाएं गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा देने में अव्वल
Raipur News : छत्तीसगढ़ आयुष संस्थाओं में स्वच्छता को बढ़ावा देने और संक्रमण की रोकथाम करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। स्वच्छता को बढ़ावा देने, संक्रमण की रोकथाम और अपशिष्ट प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के 25 आयुष संस्थाओं को गुरुवार को उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पुरस्कार प्रदान किया। रायपुर के निजी होटल में आयोजित कायाकल्प-आयुष पुरस्कार समारोह में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का चार चरणों में मूल्यांकन के बाद आयुष संस्थाओं का इन पुरस्कारों के लिए चयन किया गया था।
कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, केन्द्रीय आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव कविता गर्ग और चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, आयुष विभाग की संचालक नम्रता गांधी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कायाकल्प-आयुष के अंतर्गत जिला आयुर्वेद चिकित्सालय श्रेणी में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय जगदलपुर को प्रथम पुरस्कार मिला। जिला एलोपैथी चिकित्सालय जगदलपुर में सहस्थापित आयुष विंग तथा आयुष स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर सूरजपुर को अपनी-अपनी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इन तीनों संस्थाओं को क्रमश: दो लाख रुपए, डेढ़ लाख रुपए और सवा लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। राजनांदगांव जिले के आयुष स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर डोंगरगढ़ को 50 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।आयुष औषधालय श्रेणी में हर संभाग के तीन-तीन संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। इन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 75 हजार रुपए, 50 हजार रुपए और 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।
1054 संस्थाओं ने की भागीदारी
चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै ने समारोह में बताया कि 1174 आयुष संस्थाओं में से 1054 संस्थाओं ने कायाकल्प-आयुष में भागीदारी की। राज्य की 90 प्रतिशत संस्थाओं की सहभागिता काफी उत्साहवर्धक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में राज्य की सभी आयुष संस्थाएं इसमें हिस्सा लेंगी।
Published on:
25 Aug 2023 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
